Bihar News: बिहार के छपरा जिले में बीते दिनों हुई भारी बारिश ने आम लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. यहां एक दंपति सड़क स्कूटी से जा रहे. सड़क पर पानी भरने की वजह से स्कूटी पानी में फंस गई. जिसके बाद पति ने पत्नी से उतरने को कहा तो वह नहीं उतरी, जिसके बाद पति ने गुस्से में स्कूटी को गिरा दिया. इस घटना का वीडियो पास की बिल्डिंग में खड़े एक शख्स ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
शख्स ने गुस्से में महिला को पानी में गिराया!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक स्कूटी पर सवार पति-पत्नी सड़क पर भरे पानी से गुजरने की कोशिश कर रहे थे. तभी स्कूटी अचानक पानी में फंस गई. पानी इतना ज्यादा था कि सड़क बिल्कुल नजर नहीं आ रही थी. शख्स से स्कूटी से उतर गया, लेकिन महिला बैठी रही. बाद में शख्स ने गुस्से में स्कूटी छोड़ दी और महिला पानी में गिर गई.
गनीमत रही कि महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई. महिला कुछ देर तक डर और झिझक के कारण वहीं बैठी रही, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, ''पत्नी नहीं उतरी तो गाड़ी ही डुबा दी! अब पुरुष समाज में खुशी का माहौल है.''
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वायरल
यह पूरा नजारा पास की एक बिल्डिंग की बालकनी से खड़े एक युवक ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी गिराते वक्त पति के चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है, जबकि पत्नी एकदम शांत भाव से बैठी है, जैसे यह कोई नई बात नहीं हो.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है. लोग तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है, "ये तो गुस्से में स्कूटी को ही तलाक दे दिया", तो कोई मजाक में लिख रहा है, "पत्नी कुछ नहीं बोली, लेकिन स्कूटी की किस्मत खराब थी."