सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है . वीडियो में एक लड़का रील को वायरल करने के चक्कर में फ्लाइओवर से छलांग लगाता नजर आ रहा है . कूदने के बाद उसकी जो हालत हुई उसे देखकर लोगों का दिमाग घूम गया . ब्रिज से कूदने के बाद लड़का जमीन पर बुरी तरह तड़पता और दर्द से कराहता रहा . वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लड़का दर्द से बुरी तरह तड़पता दिखाई दे रहा है.
रील वायरल करने के चक्कर में ब्रिज से कूदा लड़का
बताया जा रहा है कि युवक लगातार रील्स बनाता था लेकिन उसकी मेहनत पर उम्मीद के मुताबिक व्यूज नहीं आते थे . वीडियो वायरल न होने से वह बेहद निराश था . इसी बीच उसने कुछ अलग करने के लिए खतरनाक कदम उठाया और रील शूट करने के दौरान फ्लाइओवर से कूद गया . वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़का ऊंचाई से छलांग लगाता है . नीचे गिरते ही वह जोर से जमीन पर टकराता है और बुरी तरह घायल हो जाता है . वहां मौजूद लोग घबरा जाते हैं और उसे संभालने की कोशिश करते हैं . लेकिन इस दौरान लड़के की हालत बेहद खराब हो जाती है और वह कराहता हुआ दिखाई देता है .
गिरते ही बुरी हो गई हालत
स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक सोशल मीडिया पर फेमस होने का दीवाना था . कई बार उसके दोस्त उसे समझाते भी थे कि इस तरह के स्टंट उसकी जान ले सकते हैं . लेकिन वायरल होने की चाहत में उसने किसी की बात नहीं मानी . नतीजा यह हुआ कि आज खुद अपनी जिंदगी दांव पर लगा बैठा है .यह वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई है . एक तरफ लोग कह रहे हैं कि रील्स के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालना बिल्कुल बेवकूफी है . वहीं कुछ लोग ऐसे स्टंट रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं .
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई... आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स
यूजर्स ने लगाई अक्ल ठिकाने
वीडियो को @inderjeetbarak नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कैसे कैसे लोग हैं यार. एक और यूजर ने लिखा...इन लोगों को सबसे पहले उठाकर जेल में डालना चाहिए और रोज इतनी ऊंचाई से गिराना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वाह लाडले, तू तो बहादुर के साथ साथ मूर्ख भी निकला.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो