Champions Trophy Final Result: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर जीत का परचम लहरा दिया है. इसके साथ सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की जीत के जश्न की तस्वीरें भी ट्रेंड करने लगी हैं. हर कोई अपने-अपने तरीके से टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रहा है. साथ ही न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लेने के लिए भी टीम इंडिया को धन्यवाद दे रहा है. 

बता दें, दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 76 रनों की पारी खेली. भारत की इस जीत के साथ सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है ओर लोग न्यूजीलैंड की हार पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. 

बाप का..दादा का... सबका बदला ले ले लिया

कई सोशल मीडिया हैंडल्स पर लिखा गया है कि भारत ने न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराकर बाप का और दादा का बदला ले लिया. दरअसल, साल 2000 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड टीम ने सौरव गांगुली (दादा) की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया था. वहीं, 2021 में न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. 

वायरल हो रहे मजेदार रिएक्शन

भारत की इस शानदार जीत पर सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन वायरल हो रहे हैं. Cyber_Huntss नाम के सोशल मीडिया हैंडल से एक्स पर लिखा गया, अला बला टाल तु, न्यूजीलैंड को हरा तु, इस मंत्र को रिपीट करें. एक अन्य यूज ने लिखा, भारत ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड से लिया बदला, पाकिस्तान में छाया मातम. एक अन्य यूजर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की स्टंप से डांडिया खेलते हुए वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, चार दिन बाज के ना उड़ने से आसमान कबूतरों का नहीं होता. 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारत को मिले 20 करोड़ रुपये, कौन देगा यह रकम, ICC या पाकिस्तान?