Trending Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान (Shocking) और डरा देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. वीडियो को देख आपके मन में सबसे पहला खयाल यही आएगा कि किसी के साथ कभी भी ऐसा हादसा न हो. इस वीडियो को देखने वाले हर शख्स के होश उड़ गए हैं. वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दिपांशू काबड़ा ने ट्विटर पर शेयर किया है.
बता दें कि एक साथ बैठकर खाना खा रहे एक परिवार (Family) के साथ उस वक्त हादसा होते-होते बचा, जब छत पर लगा पंखा (Fan) अचानक से नीचे गिर गया. पंखा नीचे गिरते ही परिवार के लोग सकते में आ गए, उन्हें लगा मानो भूकंप आया हो. हालांकि, अगले पल ही जब उन्हें पता चला कि वो सेफ हैं, तो उन्होंने ऊपर वाले को धन्यवाद कहा.
हैरान कर देगा वीडियो
इस वीडियो को दिपांशू काबड़ा ने ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोए...' इस वीडियो में दिखाया गया है कि 6 लोगों का एक परिवार फर्श पर चटाई पर बैठकर एक दूसरे से बात करते हुए रात का खाना खा रहा है. इस वीडियो को आप आगे देखकर हैरान हो जाएंगे.
सहम गया पूरा परिवार
दरअसल, खाना खाते हुए अचानक एक छोटा बच्चा शोर सुनता है और चारों ओर देखने लगता है. इसके कुछ ही सेकंड बाद ही, हॉल में लगा सीलिंग फैन (Ceiling fan) बच्चे और उसके बगल में बैठे दो लोगों की गोद में गिर पड़ता है. ये देखते ही मां अपनी जगह से उठ जाती है और छोटे बच्चे को गले से लगा लेती है.
ये भी पढ़ें- Obesity Causes Death: ब्रिटेन में 350 किलो वजन वाले शख्स की हुई मौत, इस बीमारी से था पीड़ित
ये भी पढ़ें- Watch: टाइमलैप्स मोड में कैप्चर हुआ सुपरसेल तूफान का अद्भुत वीडियो, आपने देखा क्या