Cat Viral Video: सोशल मीडिया पर पालतू जानवरों के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. ऐसे वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिलाने के लिए काफी होते हैं. लोगों को ऐसे वीडियो काफी पसंद भी आते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही प्यारा वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो दो बिल्लियां गले लगकर सोते हुए नजर आ रही हैं. लोगों को यह वीडियो बेहद प्यारा लग रहा है. वीडियो को लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. इस वीडियो को अब तक 7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह के वीडियो सामने आए हों.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बिल्लियां एक छोटे से डिब्बे में एक-दूसरे से लिपटकर सोती हुई दिखाई दे रही हैं. उनकी क्यूटनेस देखते ही बनती है. इस वीडियो को @ShouldHaveCat नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह का वीडियो सामने आया हो. आप भी देखें ये बेहद प्यारा वायरल वीडियो.
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बेहद क्यूट वीडियो. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- प्यारी बिल्लियां. इस वीडियो पर कई लोगों ने प्यारे इमोजी भी डाले हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: कचरे को सूंड से उठाया और डस्टबिन में फेंका, गजराज ने वो कर दिखाया जो इंसान नहीं कर पाते