Trending Cat Video: एनिमल लवर्स अक्सर जानवरों के वीडियो सर्च करते सोशल मीडिया पर दिख जाते हैं. जानवरों के कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन पर एनिमल लवर्स के अलावा अन्य लोगों की नजर भी पड़ जाए तो उसी पर टिक जाती है. पालतू जानवरों में सबसे ज्यादा कुत्तों और बिल्ली के वीडियो ही देखना लोग पसंद करते हैं. इनके वीडियो किसी का भी मूड पैंपर करने के लिए काफी होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक बिल्ली का भी वायरल हुआ है, जो बड़े आराम से अपने सॉफ्ट टॉय को पकड़कर सो रही है.
वीडियो में एक बिल्ली का बच्चा चादर ओढ़कर एक सोफे पर सोता हुआ दिखाई दे रहा है. बिल्ली का एक पंजा एक सॉफ्ट टॉय को पकड़े हुए चादर के बाहर निकला हुआ है. यह किटी अपने खिलौने को जिस तरह से पकड़कर सोती है, उसने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है. बिल्ली को सोता देख ऐसा लगता है मानो कोई इंसान का बच्चा अपना खिलौना दबाकर सो रहा ही ताकि कोई इसे ले ना सके.
वीडियो देखिए:
बहुत क्यूट है ये बिल्ली
ये वीडियो ऐसा है जिसे आप कई बार लूप में देखना पसंद करेंगे. वीडियो को मूल रूप से बिल्ली के लिए बनाए गए इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया था. हालांकि, इंस्टा पेज पर इस वीडियो को दोबारा शेयर किए जाने के बाद इसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वीडियो पोस्ट करते समय कैप्शन भी दिया गया है, जिसमें लिखा है कि, "जब आप सोते हैं तो म्याऊ हाथ पकड़ें,"
वायरल हुआ बिल्ली का वीडियो
वीडियो को हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से इस मनमोहक क्लिप को एक लाख 33 हजार से अधिक बार देखा चुका है और ये गिनती लगातार बढ़ रही है. इस पोस्ट को करीब 43,000 लाइक्स भी मिल चुके हैं. लोगों को ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है और वो इसके कमेंट बॉक्स को दिल वाले इमोजी से भरे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: