Cat Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के मजेदार वीडियो वायरल (Animal Viral Videos) होते रहते हैं. इन वीडियोज़ में सबसे ज्यादा वायरल कुत्ते (Dog) और बिल्ली (Cat) होते हैं. इंटरनेट की जनता को इनके वीडियोज़ काफी पसंद है. कभी तो ये मस्ती करते दिखाई देते हैं, तो कभी एक दूसरे से लड़ाई करते हैं. हालांकि, कभी-कभी ये आपस में भी लड़ना शुरू कर देते हैं.

इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप दो बिल्लियों को आपस में लड़ते देखेंगे. खास बात यह है कि ये लड़ाई ज्यादा देर चली भी नहीं. एक बिल्ली ने दूसरी बिल्ली को लड़ाई शुरू होते ही चित कर दिया. ये वीडियो बहुत फनी है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो (Viral Video) में आप एक भूरे रंग की बिल्ली और एक काले रंग की बिल्ली को देखेंगे. दोनों ही बिल्ली घर के अंदर हैं और लड़ने की तैयारी कर चुकी हैं. इसी दौरान भूरे रंग की बिल्ली पहले हमला करती है और काले रंग वाली बिल्ली को तमाचा लगा देती है.

2 सेकेंड में बिल्ली चित

आप ये देखकर हैरान हो जाएंगे कि एक थप्पड़ में ही काले रंग की बिल्ली नीचे गिर जाती है और जमीन पर लेट जाती है. ऐसा लगता है कि उसने हार मान ली है और वो कुश्ती के मैदान में चित हो गई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया की जनता खूब पसंद कर रही है.

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर इस वीडियो को Buitengebieden नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 9 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 1.5 मिलियन बार देखा जा चुका है. 61 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

ये भी पढ़ें- Viral Video: साइकिल से 'हीरोपंती' पड़ी महंगी, स्टंट करने के दौरान कार से टकराया शख्स

ये भी पढ़ें- Watch: हेलीपैड पर दो हेलिकॉप्टर एक दूसरे से टकराए, कुछ ही पलों में उड़ गए परखच्चे