Trending Cat Video: कुत्तों के बाद बिल्ली ही ऐसी जानवर है जिसे लोग सबसे ज्यादा घरों में पालना पसंद करते हैं. बिल्लियों की स्वीट और मजेदार हरकतें अक्सर वायरल हो रहे वीडियो (VIral Video) में देखने को मिलती है. ऐसा ही एक वीडियो एक छोटी बिल्ली का वायरल हो रहा है जिसमें वो मिट्टी के बर्तनों को बनाने की कोशिश करती है.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक आदमी को कुम्हार की तरह मिट्टी के बरतन बनाते हुए देखा जा सकता है. वहीं उसके साथ एक छोटी बिल्ली भी मौजूद होती है जो बड़ी जिज्ञासा से पॉट बनते देखती है. बिल्ली की जिज्ञासा यहीं शांत नहीं होती वो अपना हाथ भी इस पर आजमाती हुई वीडियो में नजर आती है. बिल्ली को इस तरह मिट्टी के बर्तन बनाते देख आप हैरान रह जायेंगे.
वीडियो देखिए:
वीडियो है मजेदार
इस दिलचस्प वीडियो को ट्विटर पर "Buitengebieden" नाम के पेज से शेयर किया गया है जो अधिकतर जानवरों के मनमोहक और मजेदार वीडियो (Funny Video) पोस्ट करता रहता है. इस पेज के 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो बेसब्री इस इनके वीडियो का इंतजार करते हैं. इस वीडियो को शेयर करते समय कैप्शन भी दिया गया है जिसमें बस "Pawtery" लिखा है. ये मजेदार वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो को अब तक 2.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 14 हजार से अधिक यूजर्स ने बिल्ली के इस विडियो (Cat video) को रीट्वीट किया जिससे ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें:
Funny Video: लगातार कुत्ते को चिढ़ा रही थी बत्तख, फिर जो हुआ उसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी
बर्गर बनाने वाले को यूजर्स ने सुनाई आजीवन कारावास की सज़ा, Video में देखिए क्या है वजह