Hyderabad News: आजकल पेट्रोल पंपों पर मिलावट की खबरें आम हो गई हैं, लेकिन तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सामने आया ताजा मामला वाकई हैरान करने वाला है. सोचिए, आप अपनी कार में पेट्रोल भरवाएं और कुछ ही मिनटों बाद इंजन बंद पड़ जाए और जब वजह पता चले तो पता चले कि पेट्रोल में पानी मिला हुआ था. ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

Continues below advertisement

पेट्रोल भरवाने के कुछ ही देर बाद खराब हुई कार

हैदराबाद के एचपीसीएल शेरीगुड़ा पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने के कुछ ही देर बाद एक कार अचानक बंद हो गई. कार के मालिक को समझ नहीं आया कि आखिर दिक्कत क्या है. जब मैकेनिक को बुलाया गया तो उसने जो बताया, उससे सभी दंग रह गए. पेट्रोल में पानी की भारी मात्रा मिली हुई थी.

Continues below advertisement

इस खुलासे के बाद कार मालिक ने पंप पर जाकर कर्मचारियों से शिकायत की और पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक बोतल में पंप से पेट्रोल भरता है. कुछ देर बाद जब बोतल को स्थिर रखा जाता है तो साफ दिखता है कि बोतल के अंदर दो परतें बन गई हैं  ऊपर पेट्रोल और नीचे पानी.

यह तो सीधा धोखाधड़ी है- यूजर्स बोले

यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है. कई लोग इस पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ग्राहक से इतनी बड़ी लापरवाही कैसे की जा सकती है. कुछ यूजर्स ने लिखा कि यह तो सीधा धोखाधड़ी है, ऐसे पंपों का लाइसेंस रद्द होना चाहिए.” वहीं एक अन्य ने कमेंट किया कि अब भरोसा ही नहीं रहा, हर बार पेट्रोल भरवाने से पहले टेस्ट करना पड़ेगा.