सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो आपको हंसाते हैं गुदगुदाते हैं. तो वहीं कुछ वीडियो आपको हैरान कर देते हैं. आज के दौर में कहीं पर भी कोई घटना या दुर्घटना होती है तो तुरंत ही वो सोशल मीडिया के जरिए पूरी दुनिया में पहुंच जाती है. ऐसा ही एक भयानक एक्सीडेंट की वीडियो खूब वायरल हो रही है. जिसमें ड्राइवर की जरा सी चूक से बड़ा हादसा हो जाता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
ड्राइवर की चूक से हुआ बड़ा हादसा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सड़क पर एक ट्रक चलता हुआ दिखाई दे रहा है. ट्रक थोड़ा चलकर सड़क पर आगे रुक जाता है. जैसे ही ट्रक आगे बढ़ता है. पीछे रोड का हिस्सा जमीन में धंस जाता है और सड़क पर बड़ा गड्ढा हो जाता है. थोड़ी ही देर बाद उसी रोड पर एक तेज रफ्तार कार आती हुई दिखाई देती है. कार आकर सीधे उस बड़े से गड्ढे में घुस जाती है. ड्राइवर की जरा सी चूक से ये हादसा हो जाता है. अगर ड्राइवर ध्यान देकर गाड़ी चला रहा होता तो शायद ये हादसा नहीं होता. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
लोग दे रहे हैं प्रतिक्रयाएं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस वीडियो को @crazyclipsonly नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतर कुल 90 लाख बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाए आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा 'कोई इस बारे में बात नहीं करेगा कि पहले जो ट्रक निकला कितना भाग्यशाली था.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया 'रोड कागज से बनाई गई थी क्या.' एक और यूजर ने कमेंट किया 'ये कैसे हो सकता है, कोई समझाएगा मुझे.'
यह भी पढ़ें: कपल ने शेयर किए हनीमून बेड और फ्रूट्स के वीडियो, लोगों ने पूछ लिया- आगे के सीन नहीं दिखाओगे?