Trending News: अक्सर सड़क (Road) पर तेज रफ्तार के कारण होने वाले हादसे (Accident) काफी भयानक और दर्दनाक होते हैं. ऐसे में किसी की जान भी जा सकती है और गंभीर चोट(Serious Injury) के कारण कोई जीवनभर के लिए भी अपंग हो सकता है. फिलहाल रेस(Race) और स्पीड(Speed) के दीवाने ऐसे हादसों के आदी होते हैं और रेसिंग ट्रैक(Racing Track) पर आए दिन छोटे-मोटे हादसों से दो चार-होते ही रहते हैं.


सोशल मीडिया पर सड़क पर होने वाली सड़क दुर्घटना के साथ ही रेसिंग ट्रैक पर पलटती हुई कारों के वीडियो तेजी से वायरल होते नजर आते हैं. हाल ही में रेसिंग ट्रैक से एक वीडियो निकलकर सामने आया है, जिसमें दो कारों के बीच भयंकर भिड़ंत होते देखी जा रही है. फिलहाल इस दौरान दोनों ही कारों के ड्राइवर को किसी प्रकार की कोई गंभीर चोट नहीं आती है.






वायरल हो रही क्लिप में रेसिंग ट्रैक पर फुल स्पीड में दौड़ रही कारों को देखा जा रहा है. इस दौरान दो कारों को स्पीड तेज होने के कारण नियंत्रण से बाहर जाते देखा जा रहा है, वीडियो में कंट्रोल से बाहर होने के बाद एक कार को दूसरी कार के ऊपर से होकर गुजरते देखा जा रहा है.


फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया(Social Media) यूजर्स के दिलों की धड़कन बढ़ाने के साथ ही रोमांच भी पैदा कर रहा है. वहीं लोगों को यह सीख भी दे रहा है कि सड़कों पर फुल स्पीड में वाहन चलाने पर कभी भी हादसे का शिकार बन सकते हैं. ऐसे में खबर लिखे जाने तक वीडियो को 46 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: मुंबई लोकल से गिरा एक युवक, वायरल हुआ वीडियो


Watch: ये जर्मन शेफर्ड है Well Trained, देखकर आप भी हैरान हो जाओगे