Trending Video: विदेशी जब भारतीय मिठाइयों का स्वाद चखते हैं, तो उनके रिएक्शन देखने लायक होते हैं. ऐसा ही कुछ कनाडा की एक लड़की के साथ हुआ, जब उसके भारतीय दोस्त ने उसे पहली बार मोदक लड्डू ट्राई करवाया. कार में बैठकर जैसे ही लड़की ने इस पारंपरिक मिठाई का स्वाद चखा, उसकी आंखें बड़ी हो गईं और मुंह से निकला."Taste Good" उसका ये क्यूट और मजेदार रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और भारतीय यूजर्स इस पर जमकर मजे ले रहे हैं. वैसे भारतीय मिठाइयों का स्वाद एक बार जिसने चख लिया, वह इसे भूल नहीं सकता.
विदेशी लड़की ने पहली बार खाया मोदक लड्डू
दरअसल, एक कनाडाई लड़की ने कार में बैठकर अपने भारतीय दोस्त के हाथों इस पारंपरिक मिठाई का स्वाद चखा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पहले तो वो टेस्ट को समझ नहीं पाई लेकिन जैसे ही मोदक का स्वाद लड़की के मुंह में घुला वैसे उसे समझ आ गया कि ये कोई बवाल चीज है. हालांकि लड़की को मोदक के बारे में जानने की जिज्ञासा हुई तो उसके भारतीय दोस्त ने बताया कि यह ऊपर से इडली जैसा होता है और अंदर इसमें मावा भरा होता है. जिसके बाद लड़की को समझ आया कि मोदक में अंदर स्वीट और बाहर चावल का आटा होता है. इसके बाद वो बड़ा सा मोदक एक बार में खा जाती है.
क्या है मोदक लड्डू?
मोदक लड्डू महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में काफी लोकप्रिय मिठाई है, जिसे खासकर गणेश चतुर्थी पर बनाया जाता है. यह चावल के आटे से बना होता है, जिसमें गुड़ और नारियल का स्वादिष्ट मिश्रण भरा जाता है. गणपति बप्पा को यह बहुत पसंद है, और अब कनाडा की यह लड़की भी इसके स्वाद की दीवानी हो गई है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और यूजर्स इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यूजर्स ने लिए मजे, बोले, गुलाब जामुन भी खिलाओ
वीडियो को veggmomo नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई अगली बार इसे गुलाब जामुन भी ट्राई कराना. एक और यूजर ने लिखा...इसे बताओ कि मोदक क्यों इतना फेमस है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई गाना बड़ा अच्छा बजाया हुआ है.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल