Trending Video: शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में शादी ब्याह में हर शख्स का अपना ही रोल होता है. हलवाई से लेकर बैंड वाला और टेंट वाला, सभी की अपनी अपनी भूमिका है. ऐसे में इन दिनों बैंड वाले कुछ ज्यादा ही व्यस्त नजर आ रहे हैं. रोज ना जाने कितनी शादियों में गाना बजाना करने वाले बैंड वालों को खाना खाने तक की फुर्सत नहीं है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में भी एक बहुत ज्यादा व्यस्त बैंड वाले को दिखाया गया है. वीडियो में यह बैंड मास्टर खाना खाते खाते अपनी ड्यूटी निभा रहा है. बैंड वाले के एक हाथ में खाना है तो दूसरे हाथ में बारात का माइक है जिसमें वो गाना गा रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जो कि पेशे से एक बैंड वाला है, वह अपने काम को लेकर इतना ज्यादा व्यस्त है कि उसे खाने तक की फुर्सत नहीं है. ऐसे में शख्स एक टेबल चेयर पर बैठकर खाना खा रहा है तो वहीं दूसरी ओर एक हाथ में माइक लेकर गाना गा रहा है. ऐसे में वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया...बेचारे को खाना तो खा लेने दो, जिम्मेदारी निभाना सच में बहुत कठिन होता है.


वीडियो में शख्स खाना खाते खाते गाना गा रहा है, जो देखने में जितना फनी है उतना ही इमोशनल करने वाला भी है. कि कैसे अपनी जिम्मेदारियों को निभाना कितना मुश्किल होता है. ऐसे में शादियों के सीजन में बैंड वाले ही नहीं बल्कि हर कोई अपनी जिम्मेदारियों में उलझा हुआ है, हलवाई से लेकर दूल्हा दूल्हन तक, किसी को भी शादियों के काम से फुर्सत नहीं है. हर कोई अपनी जिम्मेदारी उठाने में व्यस्त है.


देखें वीडियो






वीडियो को @ChapraZila नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 42 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई को खाना तो खा लेने दो. भाई पेट के लिए ही तो कमा रहा है, तो पेट तो कम से कम अच्छे से भर ले. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लोगों को शर्म आनी चाहिए. इसके अलावा पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं जिनमें लोग काम करते हुए इतने व्यस्त हो जाते हैं कि वह अपने बच्चों तक को भूल जाते हैं.


यह भी पढ़ें: Video: भीड़ में लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ाने लगा शख्स, जान बचाकर भागने लगे लोग- वीडियो आया सामने