Trending Video: कई बार एडवेंचर करते हुए इंसान भूल जाता है कि इसमें वह खुद की जान तो खतरे में डाल ही रहा है साथ उसके पीछे जो उसके चाहने वाले लोग हैं उन्हें भी तकलीफ डाल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में खुद एक बाप ही अपने बच्चे की जान को खतरे में डालते हुए दिखाई दे रहा है.


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बाप अपने बच्चे को लेकर बंजी जंपिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. बंजी जंपिंग के दौरान पिता ने बच्चे को बिना किसी सेफ्टी के सिर्फ हाथों से गोद में उठाया हुआ है जो कि बेहद खतरनाक है. इस बंजी जंपिंग में पिता ने तो पूरी सेफ्टी ली हुई है लेकिन बच्चे को सेफ्टी के नाम पर ना कुछ बांधा हुआ है और ना ही कुछ पहनाया हुआ है.


इसमें साफ साफ पिता की लापरवाही दिखाई दे रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इस पिता को दुनिया का सबसे खराब पिता कहकर गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. बिना किसी सेफ्टी के अपने बच्चे को यूं गोद में लेकर हजारों फीट की ऊंचाई से जंप लगाना वाकई में खतरनाक है.


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को laughtercolours नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं करीब 31 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. यूजर्स इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..मुझे लगता है बंजी जंपिंग की एक उम्र सीमा होनी चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...बेवकूफ पिता,इसे क्या नहीं पता कि यह कितना खतरनाक हो सकता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसे अरेस्ट कर लिया जाए,यह सबसे बेकार पिता है.


यह भी पढ़ें: Video: आर्कटिक से सामने आया पोलर बीयर और उसके बच्चे का खूबसूरत सा वीडियो...यहां देखें