Puppy Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन ऐसे वीडियो की काफी भरमार देखी जा रही है, जिसे देख यूजर्स का दिल पिघल जाता है और उसे देखना का ही मन करता है. ऐसे वीडियो को यूजर्स लूप में देखने को मजबूर हो जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इसमें एक पिल्ले (Puppy) को बत्तख के बच्चों (Ducklings) के साथ खेलते और सोते देखा जा रहा है.


सोशल मीडिया पर एक कई वीडियो सामने आए हैं. जिनमें पालतू जानवरों को एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के साथ ही अपनी दोस्ती को और भी गहरा करते देखा जाता है. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचते हैं. हाल ही में वायरल हो रही एक क्लिप में एक पिल्ले को कई बत्तखों के साथ खेलते देखा जा रहा है.






पिल्ले के साथ खेलते दिखे बत्तख के बच्चे


वायरल हो रही वीडियो को ट्विटर पर योग नाम के पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक प्यारा सा पिल्ला घर के बैक यार्ड में बड़े से पेड़ की जड़ के पास थक कर बैठते देखा जा रहा है. जहां उसके आस-पास बत्तखों के कई बच्चों के देखा जा सकता है. वीडियो में आगे छोटा पिल्ला पेड़ के नीचे सोता नजर आ रहा है. वहीं सभी बत्तख उस पिल्ले की पीठ के ऊपर चढ़ कर आराम करते नजर आते हैं.


वीडियो को मिले 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज 


वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि बत्तखों (Ducklings) से घिरे होने के बाद भी पिल्ला (Puppy) काफी सहज महसूस कर रहा है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं  वहीं 8 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है और 94 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए अपने रिएक्शन दिए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Video: बेटे की खुशी के लिए पिता ने बनाया प्ले-हाउस, बच्चे के रिएक्शन ने जीते लाखों दिल


Video: कैलाश मानसरोवर यात्रा के रास्ते में गिरा पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा, भूस्खलन का वीडियो वायरल