Trending Video: अगर आप सोचते हैं कि स्कूटी सिर्फ इंसान चला सकता है तो जरा रुकिए. सोशल मीडिया की दुनिया में अब एक ऐसा 'ड्राइवर' सामने आया है जिसे देखकर लोग दंग भी हैं और हंस-हंसकर लोटपोट भी. ना उसने हेलमेट पहना, ना ब्रेक दबाया, फिर भी उसने स्कूटी को इतनी शांति से सड़क पार कराई कि आप भी कहेंगे भाई ये तो ड्राइविंग स्कूल खोलने वाला है. जी हां, हम बात कर रहे हैं एक आवारा सांड की, जो अपनी मस्ती में सड़क पर टहलते-टहलते स्कूटी पर ऐसा दिल हार बैठा कि उसे धक्का मारते हुए ऐसे ले गया जैसे वो उसकी अपनी सवारी हो. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मोहल्ले में खड़ी स्कूटी ले भागा सांड

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ हैरान करने वाला देखने को मिल ही जाता है, लेकिन इस बार जो नजारा कैमरे में कैद हुआ वो लोगों के होश उड़ा रहा है और हंसी भी खूब ला रहा है. वीडियो में एक आवारा सांड सड़क पर खड़ी एक स्कूटी को ऐसे ले गया जैसे उसका पर्सनल वाहन हो. लोगों ने आंखों से देखा और फिर सीसीटीवी और मोबाइल से दुनिया को दिखाया. अब ये वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है.

बिल्कुल राइडर की तरह हुआ सवार

ये अनोखा वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश से वायरल हुआ है, जहां एक स्कूटी सड़क किनारे खड़ी थी. तभी वहां मस्ती में झूमता एक सांड पहुंचा. पहले तो उसने इधर-उधर देखा, फिर जैसे ही उसकी नजर स्कूटी पर पड़ी बस फिर क्या था, वो उस पर सवार हो गया. मगर मजा तो तब आया जब उसने स्कूटी को सीधा धक्का मारना शुरू किया और धीरे-धीरे उसे गली के दूसरे छोर तक ले गया वो भी बिना गिरे, बिना रुके.

यह भी पढ़ें: शेर के साथ तस्वीरें ले रहा था शख्स! अचानक दरिंदे ने पकड़ ली गर्दन फिर...वीडियो देख कांप जाएगी रूह

यूजर्स दे रहे तरह तरह के रिएक्शन

वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया जा रहा है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...सांड का दिल गाय की जगह स्कूटी पर आ गया है. एक और यूजर ने लिखा...एक सांड भी स्कूटी चोर है गजब हो गया भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस सांड को किस धारा में गिरफ्तार किया जाएगा और किस हवालात में डाला जाएगा.

यह भी पढ़ें: 'सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा...', दुकान के बंद शटर पर लिखी इस लाइन को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप