Brother Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन रोमांच से भरे कई मनोरंजक वीडियो (Amusing Video) देखने को मिलते रहते हैं. हाल ही में ऐसे ही एक ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. इसमें पहाड़ी रास्तों पर दो भाइयों को मौज मस्ती करते देखा जा रहा है. वीडियो को देख यूजर्स को अपने बचपन में की गई शरारतों की भी याद आ रही है. 


वीडियो में दो छोटे भाइयों को मस्ती करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स अपने बचपन की यादों में कहीं गुम से हो गए हैं. यहीं कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर कर्मा शेरपा ने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने के साथ ही दिल भी जीत लिया है.






सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में एक बच्चा पहाड़ी पर बने ढलान वाले रास्ते पर एक प्लास्टिक की एक शीट को बिछाते देखा जा रहा है. इसके बाद वह उस पर बैठ जाता है. भाई को एक राइड के लिए तैयार देख उसका छोटा भाई खुशी से दौड़ते हुए उसके पास पहुंच जाता है. इसके बाद दोनों भाइयों को पहाड़ी रास्ते पर तेजी से सरकते देखा जा रहा है.


फिलहाल वीडियो में बच्चों की शरारत और मासूमियत हर किसी का दिल जीत रही है. यहीं कारण है कि हर कोई इस वीडियो को लेकर अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर कर रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 5 लाख 57 हजार से ज्यादा व्यूज और 22 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.


यह भी पढ़ें-
Video: इलेक्ट्रिक साइकिल से भाई पर मिट्टी उड़ाते दिखा बड़ा भाई