Trending Brother Sister Video: भाई-बहन का रिश्ता हमेशा से ही काफी मजबूत और अनूठा होता है. चूंकि ये बचपन से ही एक दूसरे के साथ होते हैं तो एक दूसरे के प्रति स्नेह और प्यार बहुत अधिक होता है. खासतौर पर बड़े भाई या बहन को अपने छोटे भाई-बहनों का बिल्कुल माता-पिता की तरह देखभाल करते हुए देखा गया है. सच कहा जाए तो छोटे-भाई बहन बच्चों को भी जिम्मेदार बना देते हैं.
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में भी यही दिखाया गया है. वीडियो में एक युवा लड़का तेज बारिश से अपनी बहन को बचाने की कोशिश करता नजर आता है. क्लिप में आप देख सकते हैं कि वो अपनी छोटी बहन को अपनी गोद में उठाया है और बारिश से उसे बचाने के लिए उसे अपनी टी-शर्ट के अंदर छिपा लिया है. बहन को बारिश से बचाने के लिए वो तेज़ी से अपनी कार की तरफ भागता है, इसी दौरान वो अपनी बहन को टी-शर्ट से कवर किए रहता है.
वीडियो देखिए:
वायरल हुआ भाई-बहन का वीडियो
वीडियो में आपने देखा कि कैसे बड़ा भाई अपनी छोटी बहन को बारिश से बचाते हुए आर की तरफ तेज़ी से जा रहा है. वह कार के अंदर जाने के बाद, उसने टी-शर्ट को ऊपर खींच लिया. तब आप देख सकते हैं कि उसकी बहन उसके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ बैठी हुई है, जबकि उसका बड़ा भाई धीरे से उसके बालों को सहला रहा है. ये पूरा नजारा देखकर किसी के मुंह से भी अनायास निकल पड़ेगा सो स्वीट. इस प्यारे वीडियो को The Figen नाम की आईडी से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा हैं कि, "वह अद्भुत भाई है, वह बहुत भाग्यशाली है..."
ये भी पढ़ें: जब 550 से अधिक बच्चों का पिता बना शख्स, कोर्ट ने कहा- अब बस करो...!