शादियों की सीजन एक बार फिर से परवान चढ़ता दिखाई दे रहा है, लोग जितना कमा नहीं रहे उससे ज्यादा शादियों में खर्च कर दे रहे हैं. अब शादी का माहौल हो और दुल्हन डांस ना करे, ये भी तो नामुमकिन सा ही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई सारे वीडियो में आपने दूल्हा दुल्हन का डांस देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी दुल्हन का कबड्डी डांस देखा? जी हां, इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां एक दुल्हन अपने दूल्हे को देखकर इतनी ज्यादा खो जाती है कि वो अपने डांस के स्टेप्स ही भूल जाती है. इसके बाद भूल चूक में जो होता है, उसे यूजर्स ने नाम दिया है कबड्डी डांस. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद यूजर्स का भी हंस हंसकर बुरा हाल हो गया है.

दुल्हन ने किया कबड्डी डांस?

वायरल हो रहे वीडियो में एक शादी समारोह को दिखाया गया है, जो मेहमानों की आवाजाही और रौनक से सराबोर है. सभी बैठे दूल्हा-दुल्हन का इंतजार कर रहे हैं. तभी दुल्हन अपने दूल्हे राजा के सामने एंट्री लेती है. दूल्हे को देखकर दुल्हन अपने डांस स्टेप भूल बैठती है और टूटे-फूटे स्टेप्स के साथ डांस करना शुरू कर देती है, दूल्हा भी अपनी होने वाली बीवी का बखूबी साथ निभाता है. दुल्हन जैसे ही डांस करना शुरू करती है, पहले तो लगता है कि वो कबड्डी खेल रही है, लेकिन उसके बाद दूल्हा भी डांस करने में कदम आगे बढ़ाता है, जिसके बाद दोनों कबड्डी डांस करने लगते हैं. हालांकि बाद में दोनों को समझ आता है कि मामला गड़बड़ा रहा है, तो वह डांस रोक कर एक दूसरे को निहारने लग जाते हैं.

मेहमानों से भरे मजमें में डांस करने लगे दूल्हा-दुल्हन

शादियों के सीजन पर थोड़े दिन का ब्रेक क्या लगा, इंटरनेट पर इनके रुझान और कारनामे आने शुरू हो गए हैं. हाल ही में एक शादी समारोह में एक दुल्हन अपने दूल्हे के साथ मेहमानों से भरे मजमे में डांस करती दिखाई दे रही है, जो कि इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. यह पहली बार नहीं है कि जब किसी दुल्हन ने अपनी शादी में फनी डांस किया हो, इससे पहले भी अपने दूल्हे के स्वागत में एक दुल्हन ने ऐसा डांस किया था कि मेहमानों और यूजर्स ने अपना सिर दीवार पर पीट लिया था.

यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क कपड़ा फाड़ लड़ाई, पापा की परियों ने जमकर मचाया दंगल, देखें वीडियो

यूजर्स ने लिए जमकर मजे

वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेफॉर्म से शेयर किया जा रहा है. जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को शेयर भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....दुल्हन का कबड्डी डांस देख मजा आ गया. एक और यूजर ने लिखा....वाह दीदी क्या कहने. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....इस डांस से अच्छा तो डांस करो ही मत.

यह भी पढ़ें: शख्स ने स्विगी से ऑर्डर की गर्लफ्रेंड, कंपनी का जवाब हो रहा वायरल, देखकर नहीं रुकेगी हंसी