Shadi Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको अक्सर तरह तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिख जाते हैं. इन वीडियो में लोग खूब अजीबोग़रीब हरकतें करते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आपकी हंसी रोके नहीं रुकती. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक दुल्हन ने शादी के दौरान नख़रे दिखाए. जिससे नाराज़ होकर दूल्हे ने जो किया उसे देख सभी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
दूल्हे ने दुल्हन को दिया धक्का
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शादी का फंक्शन होता हुआ दिखाई दे रहा है. जहां दूल्हा और दुल्हन का वरमाला प्रोग्राम हो रहा है. दूल्हा दुल्हन को वरमाला पहनाने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है. लेकिन दुल्हन वरमाला नहीं पहनती. जैसे ही दूल्हा वरमाला पहनाने की कोशिश करता है दुल्हन बार बार पीछे की ओर हट जाती है. इस बात से दूल्हे को खीज आ जाती है. और फिर वह दुल्हन को धक्का दे देता है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस वीडियो को @sanjayjourno नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे दो लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
लोग कर रहे कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएँ भी आ रहीं हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘कैसा बदमाश दूल्हा है, उसको पीटो वहीं सब पकड़ के.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'सब्र की सीमा, बस आस्था की सीमा लांघ रही है.' एक और यूजर ने लिखा है 'खतरनाक दूल्हा.'
यह भी पढ़ें: Delhi University Viral Video: दिल्ली यूनिवर्सिटी में लड़की ने भोजपुरी गाने पर किया डांस, इंटरनेट पर वीडियो ने लगाई आग