शादी का मौका था. महफिल सजी थी. लाइटें चमक रही थीं और कैमरे क्लिक कर रहे थे. हालांकि, इस बार शादी में सबसे ज्यादा क्लिक हुआ दूल्हे का गुस्सा! सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने केक सेरेमनी को शुद्ध आत्मसम्मान की लड़ाई बना दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं, सामने टेबल पर खूबसूरत केक रखा है और सब गेस्ट तालियां बजा रहे हैं. माहौल एकदम रोमांटिक और फिल्मी लग रहा था, लेकिन फिर जो हुआ उसने सबका मूड बदल दिया. इस बंधन में ऐसा ट्विस्ट आया कि महफिल तालियों से नहीं, "भाड़ में गई ये शादी!" जैसे भावों से गूंजने लगी. केक सेरेमनी चल रही थी, सबको लग रहा था कि अब रोमांस वाला सीन आएगा. लेकिन नहीं! यहां तो दुल्हन के एक्सप्रेशन और दूल्हे के रिएक्शन ने पूरी शादी को हाईवोल्टेज ड्रामा बना दिया.
दुल्हन ने केक खाने से किया इनकार
दरअसल, स्टेज पर केक सेरमनी चल रही थी. दुल्हन ने जैसे-तैसे अफसोस और मजबूरी भरे चेहरे से दूल्हे को केक खिलाया. चेहरे की मुस्कान गायब, आंखों में उदासी और हाथों में झिझक. ये साफ दिखा रहा था कि दुल्हन का मन इस शादी में कम, मजबूरी में ज्यादा है. खैर, दूल्हा भी बगैर कुछ सोचे-समझे वो केक खा लेता है, शायद सोचता है चलो अब मेरी बारी है प्यार जताने की. लेकिन जैसे ही वो दुल्हन को केक खिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, दुल्हन मना कर देती है और मुंह फेर लेती है, जैसे केक क्या पूरी शादी से मन उखड़ गया हो.
दूल्हे ने लात मार केक गिराया
अब भला इतना अपमान कौन सहे? दूल्हे का पारा हाई हो जाता है. वो हाथ में पकड़ा केक का बाइट स्टाइल में फेंकता है, फिर गुस्से में स्टेज के पास रखा पूरा केक लात मारकर गिरा देता है, और गुस्से में ही स्टेज से नीचे उतर जाता है. चेहरा साफ कह रहा था "खिलाया तो खाया, लेकिन खिलाने से मना किया तो गया भाड़ में तुम्हारा ये रिश्ता!" शादी होती रहेगी, आत्मसम्मान जरूरी है. बहरहाल वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
यह भी पढ़ें: गुटकेबाज दुल्हन! अपनी शादी में दुल्हन ने पीटा कूटा और फांक लिया मावा, वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई की EGO ज्यादा जरूरी है. एक और यूजर ने लिखा...भाई लड़की डाईट पर भी तो हो सकती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सही किया, ऐसे लोगों को इसी तरह से सबक सिखाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: बागपत के ऐतिहासिक 'चाट युद्ध' के बाद कानपुर में भी हुआ संग्राम, ग्राहकों के लिए भिड़ गए दुकानदार, वीडियो वायरल