Trending Dulhan Ka Video: केरल की एक महिला को अपनी शादी वाले दिन, शिंकरी मेलम कलाकारों के साथ चेंडा पर परफॉर्म करते हुए देखा गया है जो सोशल मीडिया यूजर्स को मंत्रमुग्ध कर रहा है. चेंडा, केरल का एक लोकप्रिय पारंपरिक ड्रम जैसा सिलिंडर आकार का एक वाद्य यंत्र है, जिसे आम तौर पर शादियों, तीज त्योहार और अन्य समारोहों में बजाया जाता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दिलचस्प वीडियो में एक दुल्हन, कई कलाकारों के बीच में खड़ी होकर, उनके साथ चेंडा पर परफॉर्म कर रही है. इस दुल्हन का जोशीला अंदाज देखकर कोई भी इसकी कला का कायल हो जायेगा. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है और सभी इस दुल्हन की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. दुल्हन को जोशीले अंदाज में "चेंडा" बजाते देख आपका भी दिल झूम उठेगा.

वीडियो देखिए:

 

वायरल हुआ दुल्हन का वीडियो

वीडियो एक साथ दिए गए कैप्शन के मुताबिक, दुल्हन के पिता चेंडा मास्टर हैं और वीडियो में बेटी अपने पिता के साथ वाद्य यंत्र बजा रही है. इस वीडियो को हाल ही में ट्विटर यूजर @LHBCoach ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 15 हजार लाइक्स के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वीडियो में दुल्हन के जोशीले अंदाज ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है.

ये भी पढ़ें:

"बेशर्म रंग" पर थिरकी जापानी लड़की, Deepika Padukone को दे रही है कड़ी टक्कर