Viral Video : शादी वाला दिन जहां खुशियों वाला होता है, वहीं इस दिन जिंदगी की नई शुरुआत को लेकर दूल्हा और दुल्हन नर्वस भी होते हैं. पर कुछ ऐसे भी होते हैं, जो नर्वस होने की जगह इस दिन के हर पल को खूब एंजॉय करते हैं. शादी से पहले का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दुल्हन से उसका दोस्त पूछता है कि कैसा लग रहा है. इस पर वह लड़की मस्ती में गाने लगती है कि, ‘धक-धक करने लगा..’ दुल्हन का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

पहले इशारों में देती है जवाब

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में दुल्हन लाल लहंगे में नजर आती है. वह वरमाला के लिए स्टेज पर जाने को तैयार है. इस बीच उसका एक दोस्त वहां आता है और उससे पूछता है, ‘हां भाई क्या चल रहा है.’ इस पर लड़की पहले तो हंसती है और फिर इशारों से जवाब देती है.

रिएक्शन देखकर सभी हंसने लगे

इसके बाद वह दोस्त पूछता है कि क्या फील कर रहे हो, इस पर लड़की खुद को रोक नहीं पाती है और उसे ‘धक-धक करने लगा, मोरा जियरा डरने लगा’ गाना गाते हुए अपनी फीलिंग्स बताती है. वह गाना गाने के साथ-साथ डांस स्टेप्स भी करके दिखाती है. उसका ऐसा रिएक्शन देखकर वहां खड़े अन्य लोग भी हंसने लगते हैं.

लोगों को भी खूब आ रहा पसंद

दुल्हन का ये अंदाज लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वह इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को करीब 3 हजार बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें

Viral Video: बंदर को नहीं भाया अपना बीयर्ड लुक, पहुंच गया सैलून और बनवाई दाढ़ी, देखें पूरा वीडियो

Viral Video : शादी के लिए दुल्हन ने मारी ऐसी धांसू एंट्री कि देखने वाले देखते ही रह गए, देखें वायरल वीडियो