Wedding Viral Video: शादी से जुड़े वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ऐसे वीडियोज लोगों को काफी पसंद भी आते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग खुद को हंसने से रोक नहीं पा रहे हैं. दरअसल, शादी में पंडित जी दूल्हा-दुल्हन को शादी के सभी वचनों के बारे में बता रहे हैं. पंडित जी की बातें सुनकर  दूल्हा-दुल्हन को भी हंसी आ जाती है. यह वीडियो काफी मजेदार है, जिसे लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में पंडित जी दूल्हा दुल्हन को वचन दे रहे हैं. ये सुनकर दूल्हा हंसने लगता है. पंडित जी कहते हैं कि ये वचन दुल्हन की तरफ से दूल्हे के लिए थे कि पत्नी को जिस प्रकार संतोष हो, पति वही काम करे और पत्नी के भाई-बंधुओं के प्रति आदर का भाव रखें. ये सुनकर आसपास के लोग भी हंसने लगते हैं. इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर  @Gulzar_sahab नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है,  "सुनो, ये सारे वचन तुम निभाने के लिए तैयार हो ना?" 50 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 78 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इस पर अपना रिएक्शन भी दिया है.






 


लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स


वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बस ऐसे ही पंडित जी से ब्याह करना चाहिए." एक और यूजर ने लिखा, "सब विपरीत होने वाला है" वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "ये वाली रिकॉर्डिन कर लिए हो न."


ये भी पढ़ें-


Video: ऑटो रिक्शा लेने की इतनी खुशी, शख्स ने नई थ्री व्हीलर के साथ ली सेल्फी, लोग बोले- 'मेहनत की कमाई...'