Funny Viral Video: तेजी से बदल रहे समय के साथ इन दिनों कई तरह की रस्में और रीति रिवाज भी बदलते नजर आ रहे हैं. शादियों का सीजन इन दिनों चरम पर है. जिसके कारण सोशल मीडिया पर आए दिन शादियों से जुड़े कई वीडियो सामने आ रहे हैं. जिसके साथ ही शादी के दौरान होने वाले रोमांटिक फोटोशूट भी सोशल मीडिया पर सभी को हैरान कर रहे हैं.


हाल ही में एक शादी के दौरान एक कपल को रोमांटिक अंदाज में फोटोशूट करवाते देखा गया. जिस दौरान एक छोटी सी गलती के दूल्हे और दुल्हन पर भारी पड़ती नजर आई. वायरल हो रही वीडियो में रोमांटिक अंदाज में पोज दे रहा दूल्हा अपनी ही दुल्हन के शरीर के भार को नहीं संभाल पाता है और वह वीडियो में दुल्हन को गिराते नजर आ रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान हो जाता है.






शर्म से लाल हुई दुल्हन


वहीं दूल्हे के हाथ से छूटकर फ्लोर पर गिरने के बाद दुल्हन शर्म से पानी-पानी हो जाती है. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 60 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 4 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर jaipur_preweddings नाम के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है.


वायरल हो रही प्री-वेडिंग फोटोशूट


बता दें कि इन दिनों दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी को खास बनाने के लिए फोटोग्राफी पर काफी ज्यादा खर्च कर रहे हैं. जिसमें वह शादी का प्री-वेडिंग फोटोशूट भी कराते हैं. जिसमें उन्हें कई तरह के रोमांटिक पोज बनाते देखा जाता है. ऐसे में कैमरे पर कुछ ऐसा पल कैद हो जाता है, जो यूजर्स के सामने आते ही उन्हें हैरान करने के साथ ही काफी मनोरंजन करता है.


यह भी पढ़ेंः Video: कुत्ते और बिल्ली के बीच दिखी दोस्ती का अटूट प्यार,