Bride Viral Video: सोशल मीडिया पर अकसर मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है. दरअसल, इस वीडियो में एक दुल्हन डांस करती नजर आती है. लेकिन अचानक वह लड़खड़ा कर गिर जाती है. वहीं, पास में मौजूद कैमरामैन उसे उठाता है. वीडियो देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं. वहीं, जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन बॉलीवुड गाने पर डांस कर रही है. वह कैमरामैन को पोज दे रही है. लेकिन वह अचानक लड़खड़ाती है और नीचे गिर जाती है. इसके बाद वह कैमरामैन से मदद मांगती है. पास में मौजूद कैमरामैन उसे उठाता है. गिरने के बाद दुल्हन को खूब हंसते हुए भी देखा सकता है. लोगों को भी ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह का वीडियो सामने आया हो. इस वीडियो को @x._.love.07 नाम को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है. वहीं, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है. आप भी देखें ये बेहद मजेदार वीडियो.






 


लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन


वीडियो देखकर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सावधानी हटी, दुर्घटना घटी', एक और यूजर ने लिखा, 'बेहद मजेदार वीडियो.'  बता दें कि इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है. 


ये भी पढ़ें-


Video: 70 साल के अंकल ने 20 साल की लड़की को बनाया हमसफर, लोग बोले- 'हम में क्या कमी...'