Bride sleeps during the Marriage Ceremony: शादी जितना अच्छा अहसास है उतना ही थका देने वाला भी है. शादी की रस्में बहुत लंबी होती है. कुछ जगहों पर तो कई दिनों तक चलती हैं. वहीं देशी शादियों की बात करें तो शादी वाले दिन आराम करने की कोई गुंजाइस नहीं होती. खासकर दुल्हन के लिए तो यह दिन काफी थकावट भरा होता है. थकान से नींद आना लाजमी है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का शादी के दौरान सोने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें दुल्हन शादी की रस्मों के दौरान सोती हुई नजर आ रही है. 

सुबह तक चल रही थीं रस्मेंसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन शादी की रस्मों के दौरान सोती हुई नजर आती है. इसके पीछे देर तक चल रही शादी की रस्में भी जिम्मेदार हैं. जैसा कि कैप्शन में लिखा हुआ है कि 'सुबह के 6:30 बज चुके हैं और शादी अभी भी जारी है. जिससे दुल्हन को नींद लग गई है.' वीडियो में देखा भी जा सकता है कि रेड और ओरेंज रंग के लहंगे में दुल्हन सोफे पर बैठी हुई है. वहीं दुल्हा उसके पास ही खड़ा है. इसी के साथ दुल्हन सोफे पर बैठे-बैठे झपकियां ले रही है. 

देखें वीडियो:

किसने बनाया वीडियो?वीडियो को बेटर्ड सूटकेस नाम के यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को दुल्हन की दोस्तों ने रिकॉर्ड किया है. दुल्हन को पता भी नहीं चला कि उसके दोस्तों ने उसके शादी के बड़े दिन की एक क्यूट घटना रिकॉर्ड की है.