Trending Dulhan Ka Dance Video: पहले शादियों में डांस के समय दुल्हन को बार-बार नाचने के लिए बोलना पड़ता है, तब जाकर किसी तरह दुल्हन शरमा-शरमाक थोड़े बहुत डांस स्टेप्स दिखाती थी. आजकल खुद की शादी में डांस का चलन बढ़ गया है. इसके लिए कुछ दूल्हा-दुल्हन तो पहले से प्रैक्टिस भी करते हैं ताकि अपने डांस से अपने इस खास दिन को हमेशा के लिए यादगार बना सकें. शादी में दुल्हन का डांस करना भी एक आम बात हो चुकी है. "मेरे सैयां सुपरस्टार" सॉन्ग पर डांस करती एक दुल्हन के वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है.

ऐसा ही एक वीडियो एक दुल्हन के डांस (Bride Dance Video) का भी सामने आया है जिसमें दूल्हा तो शर्मीला नजर आ रहा है, जबकि दुल्हन पूरी मस्ती से डांस कर रही है. दुल्हन अपने दुल्हन की तरफ इशारे कर करके "मेरे सैयां सुपरस्टार" गाने पर ठुमके लगा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान वहां मौजूद सभी मेहमान दुल्हन को चीयर्स कर रहे हैं और दूल्हा अपनी दुल्हनियां के ऐसे बेबाक तेवर देखकर किसी तरह अपनी हंसी रोक रहता है.

वीडियो देखिए:

दुल्हन ने किया जोरदार डांस

वीडियो में दुल्हन के लिबास में एक लड़की को "मेरे सैयां सुपरस्टार गाने" पर आपने जमकर थिरकते हुए देखा जिसके वीडियो ने ऑनलाइन यूजर्स का खूब मनोरंजन किया है. ज्यादातर शादी के डांस वीडियो में दुल्हन जब डांस करती है तो दूल्हे को भी साथ में मटकते हुए देखा जाता है, लेकिन इस वीडियो में दूल्हा बिलकुल शांत खड़ा हुआ है, जो यूजर्स के चेहरे पर हंसी ला देता है.

ये भी पढ़ें:

नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्कॉर्पियो चालक ने दिखाया खतरनाक स्टंट, हैरान कर देगा ये Video