देशभक्ति दिखाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. कोई बॉर्डर पर खड़ा होकर सलामी देता है, कोई तिरंगे को अपनी छत पर फहराता है और कोई पूरे मोहल्ले में झंडा बांटता है. लेकिन अब जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, उसने देशभक्ति को सीधा खतरे के खेल में बदल दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के जेसीबी मशीन के बकेट पर चढ़ जाते हैं और उसे सैकड़ों फीट ऊपर उठाया जाता है. ऊपर जाते ही लड़के हाथ में तिरंगा लहराने लगते हैं, मानो आसमान को भी अपनी देशभक्ति दिखानी हो. देखने में ये नजारा भले ही रोमांचक लगे लेकिन सच ये है कि ये जानलेवा स्टंट किसी भी वक्त उनकी जिंदगी छीन सकता था. देशभक्ति का ऐसा जुनून देखकर हर कोई यही कह रहा है कि इस तरह का जोश कहीं आखिरी स्वतंत्रता दिवस साबित न हो जाए.

सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर स्टंट करते हुए लहराया तिरंगा!

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही जेसीबी ऑपरेटर बकेट को धीरे-धीरे ऊपर ले जाता है, वैसे ही लड़कों का जोश भी बढ़ता है. वो जोर-जोर से नारे लगाते हैं और ऊपर जाकर तिरंगा लहराते हैं. आसपास खड़े लोग भी इस नजारे को देखकर ताली बजाते हैं और मोबाइल में वीडियो शूट करते हैं. लेकिन कोई ये नहीं सोचता कि अगर मशीन का बैलेंस बिगड़ जाता या बकेट का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो जाता तो पल भर में ये स्टंट मातम में बदल सकता था. इतनी ऊंचाई से गिरने पर शायद ही किसी की जान बचती.

जेसीबी मशीन का बकेट इंसानों को उठाने के लिए नहीं बना होता. ये सिर्फ मिट्टी या सामान ढोने के काम में आता है. ऊपर जाकर अगर मशीन का जरा सा भी टेक्निकल फॉल्ट हो जाए तो उसमें बैठे लोग सीधे नीचे गिर सकते हैं. यही वजह है कि ऐसे खतरनाक स्टंट को सिर्फ लापरवाही ही नहीं बल्कि कानून के खिलाफ भी माना जाता है.

भड़क गए यूजर्स- बोले ऐसी देशभक्ति जान ले लेगी

वीडियो को ghantaa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई जिंदगी से आजादी चाहिए क्या? एक और यूजर ने लिखा... अरे ऐसी देशभक्ति जान ले लेगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये लोग पगला गए हैं, थोड़ी सी लापरवाही मातम में बदल सकती है.