Trending Video: आपने फिल्मों में ऐक्शन सीन के दौरान या हादसों के दौरान कार को खाई से गिरते देखा होगा. इस दौरान कार के परखच्चे उड़ जाते हैं, पर कभी हकीकत में कार को खाई से गिरते देखा है, वो भी जानबूझकर धक्का देकर गिराई गई कार को. यूट्यूब पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लड़के अपनी एक मारुति 800 कार को 200 फीट ऊंचाई से खाई में गिरा देते हैं. देखिए इसके बाद कार का क्या हाल होता है.

पूरी प्लानिंग के साथ गिराते हैं कार

इस वीडियो में 5 लड़के कार के पास खड़े होते हैं. पहले वह कार के बारे में बताते हैं. इसके बाद सभी मिलकर कार को कुछ पीछे ले जाते हैं. अब उसमें से ड्राइवर निकल जाता है. इसके बाद सभी कार को धक्का देते हुए खाई के एकदम करीब लाते हैं और फिर जोर से धक्का देकर उसे नीचे गिरा देते हैं. कार कई बार पलटते हुए नीचे गिरती जाती है. हालांकि इस दौरान कार उतनी डैमेज नहीं होती जितना आप फिल्मों में देखते हैं.

वीडियो बनाने के लिए अंदर छोड़ा गोप्रो

कार को गिराते वक्त लड़के वीडियो भी बनाते हैं. अलग-अलग पॉइंट पर खड़े होकर लड़के हर एंगल से कार के गिरना का वीडियो बनाते हैं. यही नहीं कार के अंदर क्या होता है, इसे देखने के लिए उन्होंने कार में 2 गोप्रो भी छोड़ा था. जब कार गिरती है तो लड़के कहते भी हैं कि कहीं गोप्रो को कुछ न हुआ हो.

ये भी पढ़ें

Shooting At iPhone 12 Pro Max: जब शख्स ने आईफोन 12 प्रो मैक्स पर Sniper Rifle से बरसाई गोलियां, फोन का हुआ ऐसा हाल

RPF Staff Rescues Woman: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसली महिला तो RPF जवान ने इस तरह बचाई जान, देखें Video