Snake Birthday Viral Video: फन फैलाए जहरीले सांप को देखकर ज्यादातर लोगों की हालत खराब हो जाती है. हालांकि, कई ऐसे वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिसमें लोग सांपों को हाथ में लेकर करतब करते नजर आए हैं. ऐसे ही एक वीडियो को इन दिनों इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है, जिसमें कुछ लड़के एक सांप के चारों ओर खड़े होकर उसका बर्थडे मनाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो काफी फनी है, जिस पर लोग भी फनी रिएक्शन दे रहे हैं. ये सभी लड़के बेखौफ होकर सांप को घेरे हुए हैं और ताली बजा रहे हैं.


ताली बजाकर मनाया गया सांप का बर्थडे


इससे पहले आपने कई फनी वीडियो देखे होंगे, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर आप दंग भी हो जाएंगे. दरअसल यहां कुछ युवक एक जहरीले सांप का बर्थडे मनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ युवक हंसी मजाक के मूड में एक सांप को चारों तरफ से घेरे हुए हैं.






सांप इन युवकों के बीच फन फैलाकर बैठा होता है ये सारे लोग ताली बजाकर हैप्पी बर्थडे नाग बाबा बोलकर उसका जन्मदिन मना रहे होते हैं. इस दौरान सांप बिल्कुल स्थिर रहता है. इसके बाद कुछ युवक 'भाई का बर्थडे-भाई का बर्थडे' बोलकर जोर-जोर से ताली बजाने लगते हैं.


यूजर्स कर रहे फनी कमेंट


इस वीडियो को अभी तक एक लाख से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया 'नाग बाबा इमोशनल हो गए'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'बर्थडे के लिए केक तो ला दो'. वहीं एक और यूजर ने लिखा 'सांप सोच रहा होगा लोगों को काटूं या केक को'. एक अन्य यूजर ने लिखा 'सब लोग केक खाकर ही जाना'. वायरल हो रहा ये वीडियो जितना फनी है उतना ही खतरनाक नजर आ रहा है. इससे पहले भी सांपों के साथ करतब दिखाने के कई वीडियो वायरल हुए हैं और इस दौरान हादसे भी हुए हैं.


ये भी पढ़ें:  शादी समारोह में शख्स ने निकाली जहरीले सापों की बारात, स्टेज पर चढ़कर हवा में लहराने लगा, Video रोंगेट खड़े कर देगा