सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है लेकिन कुछ क्लिप्स ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर लोग दंग रह जाते हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ते-झगड़ते अचानक आपा खो बैठता है. मामला इतना बिगड़ जाता है कि लड़का गुस्से में आकर कॉरिडोर की खिड़की तोड़ देता है और बिना सोचे-समझे छलांग लगा देता है. इस नजारे को जिसने भी देखा उसकी सांसें थम गईं. वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही लाखों व्यूज बटोर चुका है और हर कोई इस सनसनीखेज हरकत पर चर्चा कर रहा है.

Continues below advertisement

गर्लफ्रेंड से झगड़ा करते हुए गुस्से में बिल्डिंग से कूदा शख्स

वीडियो में साफ नजर आता है कि लड़का और लड़की कॉरिडोर में खड़े होकर बहस कर रहे हैं. दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक चल रही होती है. गर्लफ्रेंड उसे समझाने की कोशिश करती है लेकिन लड़के का गुस्सा सातवें आसमान पर होता है. धीरे-धीरे यह बहस इतनी बढ़ जाती है कि लड़का खुद पर काबू नहीं रख पाता. कैमरे में कैद फुटेज में देखा जा सकता है कि अचानक वो जोर से खिड़की का शीशा तोड़ता है और पलक झपकते ही नीचे छलांग लगा देता है.

कॉरिडॉर की खिड़की तोड़ी और लगा दी छलांग

जैसे ही लड़का खिड़की से कूदता है, गर्लफ्रेंड चीख पड़ती है और दहशत में आ जाती है और उसे रोकने की कोशिश करती है लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है. यह दृश्य देखकर हर कोई स्तब्ध रह जाता है. हालांकि वीडियो में यह साफ नहीं दिखता कि लड़का नीचे गिरने के बाद किस हाल में है लेकिन इस खतरनाक हरकत ने सबको झकझोर दिया है. एबीपी लाइव वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: ये कैसा रावण है... छोटा हाथी पर निकली जलते हुए रावण की सवारी, वीडियो देखकर दहशत में यूजर्स

यूजर्स बोले, गुस्सा बाढ़ की तरह...

वीडियो को @mohammad681650 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...झगड़ा और बहस हर किसी में होते हैं. लेकिन गुस्से पर काबू रखना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...गुस्से में अपनी जान दे देना कहां की समझदारी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...गुस्सा बाढ़ की तरह होता है, जाने के बाद पता लगता है कितना नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें: Video: 'मां की गाली देगा?', दिल्ली मेट्रो में सीट विवाद को लेकर बवाल, जमकर हुई हाथापाई, देखें वीडियो