Trending Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे. हुआ यूं कि एक ऑर्केस्ट्रा परफॉर्मेंस चल रही थी, डांस फ्लोर पर लड़कियां जमकर नाच रही थीं. इतने में एक 15 साल का छोकरा पूरे ठाठ-बाट के साथ पहुंचा और जेब से नोट निकाल-निकालकर ऑर्केस्ट्रा गर्ल को लुटाने लगा. लेकिन उसकी मौज ज्यादा देर नहीं चली, क्योंकि अगले ही पल उसका बाप वहां धड़धड़ाता हुआ आया और फिर जो हुआ, वो इतिहास बन गया.

लड़की नचा रहे लड़के के लिए काल बनकर आए पिता जी

दरअसल, पिता जी ने आकर उस लड़के के जो लठ बजाए हैं उसे देखने के बाद आप भी बेचारे का दर्द महसूस करने लगेंगे. वीडियो में दिख रहा है कि लड़का पूरी ऐंठन में स्टेज के पास खड़ा होकर ऑर्केस्ट्रा डांसर को नचाने में मगन था. कभी हवा में नोट उछालता, कभी जेब से निकालकर सीधे डांसर के हाथ में पकड़ाता. लेकिन मजा तब आया जब भीड़ में से उसके पिता निकलकर आए और बिना कोई भूमिका बांधे सीधा ‘साम दाम दंड भेद’ स्टाइल में बेटे की कुटाई चालू कर दी.

थप्पड़, लठ और घूंसे, जमकर हुई कुटाई

बाप की एंट्री के बाद लड़के के सारे ठाठ हवा हो गए. डांसर के आगे रौब झाड़ने वाला छोकरा अचानक पापा की पनिशमेंट जोन में चला गया. एक थप्पड़, फिर दूसरा और फिर तो जैसे पूरी गिनती निकाल दी. देखते ही देखते लड़के की महफिल मातम में बदल गई और वो खुद को बचाने के लिए स्टेज के पीछे भागने लगा. हालांकि लोगों ने पिता को रोका और बेचारे बच्चे की जान बचा ली. वरना जिस हिसाब से रेपटे पड़ रहे थे उस हिसाब से उसका अधमरा होना कंफर्म था.

यह भी पढ़ें: इसे पैदा नहीं डाउनलोड किया गया है...छोटी सी उम्र में दे रहा बड़े-बड़े जवाब, बच्चे की होशियारी देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान 

यूजर्स ने दिए रिएक्शन

वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पक्का बिहार या यूपी का होगा. एक और यूजर ने लिखा...क्या हुआ भाई, क्यों नहीं हो रही पढ़ाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इतना मारो कि जिंदगीभर लड़की नचाना भूल जाए.

यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल