Trending Boy Singing Video: बच्चों का जिस काम को करने का मन नहीं होता है और वो काम उनसे जबरदस्ती करवाया जाए तो वो गुस्सा हो जाते हैं या फिर रोने लगते हैं. वीडियो में दिख रहे बच्चे के साथ भी शायद यही हुआ होगा. घर में जब कोई मेहमान आया होगा तो उसे अपनी सिंगिंग का हुनर दिखाने के लिए कहा गया होगा और मन न होने के बावजूद, जब बच्चे को गाना, गाना पड़ गया होगा तो वो गाते-गाते रो देता है.
इंस्टाग्राम पर एक बेहद क्यूट और साथ ही मजेदार विडियो वायरल हो रहा है, जो आपके चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल जरूर ला देगा. वीडियो में दिख रहा ये छोटा लड़का, हो सकता है दिल टूटने के दौर से गुजर रहा हो, अरे! ऐसा हम नहीं वीडियो देखने वाले लोग कह रहे हैं. बॉलीवुड के ज्यादातर गाने जो आजकल लोग सुनना पसंद करते हैं, वे प्यार भरे होते हैं और दिल टूटने से संबंधित होते हैं. ये लड़का भी एक बेहद इमोशनल लव सॉन्ग गाता हुआ, वीडियो में नजर आ रहा है और गाते गाते रोने भी लगता है.
वीडियो देखिए:
गाते गाते रोने लगा लड़का
इस दिलचस्प वायरल वीडियो में आपने देखा कि एक लड़का एक रोमांटिक गाना गा रहा है, लेकिन उसी समय वो रो भी रहा है, जैसे किसी लड़की ने उसका दिल तोड़ दिया हो या फिर लड़के को गाना गाते समय अपने प्यार की याद आ गई हो. वीडियो में दिखाया गया है कि एक छोटा मासूम लड़का हाथ जोड़कर लोगों के बगल में बैठा है और बॉलीवुड फिल्म "टाइगर जिंदा है" के फेमस गाने दिल दिया गल्लां के बोल चीख चीखकर गा रहा है.
वायरल हुआ दिलचस्प वीडियो
इस मनमोहक और साथ ही मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'imjustbesti' नाम की आईडी ने शेयर किया है, जबकि मूल रूप से इस क्लिप को 'hennnnaaaxxx' यूजर ने टिकटॉक पर पोस्ट किया गया था. कैप्शन में लिखा है कि, "इस छोटे आदमी का दिल किसने तोड़ा." इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स कमेंट कर करके यही पूछ रहे हैं कि इस मासूम का दिल किस लड़की ने तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: Video: मुर्गे को मार रहा था लड़का, तुरंत मिला कर्मों के फल