Romantic Video: सोशल मीडिया पर कई बार मजेदार वीडियो सामने आते हैं. ऐसे वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं. खासतौर पर तब, जब वे ऐसे वीडियो को खुद से रिलेट करते हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपने स्कूल के दिनों को याद कर रहे हैं. वीडियो में एक लड़का घुटनों पर बैठकर क्लास रूम में सबके सामने लड़की को प्रपोज कर रहा है. वहीं, लड़की का एक्सप्रेशन लोगों का दिल छू रहा है. इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपना रिएक्शन भी दिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का क्लास रूम में सबके सामने लड़की को प्रपोज करता है. इसके बाद लड़की शरमा जाती है. वहीं, आसपास मौजूद दोस्त उन्हें देखते रहते हैं. दोस्त कैमरे में वीडियो बनाते भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर itz__aa_raja_kumar_ नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक 3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, लोग इस वीडियो को देखकर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वहीं, लोग अपने पुराने दिनों को भी याद कर रहे हैं. आप भी देखें ये बेहद प्यारा वीडियो.
वायरल वीडियो पर लोगों ने किया ऐसा कमेंट वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- स्कूल के दिनों की याद आ गई. एक और यूजर ने लिखा- प्रिंसिपल खिड़की से देख रहे होंगे. वहीं, एक यूजर ने लिखा- ये देखकर जलन हो रही है.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: बोतल में कंकड़ डाल-डालकर कौवे ने बुझा ली प्यास, वीडियो देख बोले लोग- 'सच कर दी कहानी'