दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर से वीडियो वायरल हो रहा है, उसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. एक तरफ जहां लड़कियों की सुरक्षा को लेकर अक्सर सवाल उठते हैं, वहीं दूसरी तरफ इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह एक हिम्मत वाला लड़का उस बदमाश को उसकी औकात दिखाता है जो लड़की के बाल पकड़कर पीटने की कोशिश कर रहा था. इस वीडियो में दोहरी मजेदार बात ये है कि गुस्से में मारे गए मुक्कों की आवाज सुनकर तो लगता है जैसे कोई मेट्रो स्टेशन नहीं, बल्कि बॉक्सर का रिंग हो. अब तो ये लड़का सोशल मीडिया का असली सुपरहीरो बन चुका है जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
दिल्ली मेट्रो में लड़की को लेकर चले लात घूंसे
दिल्ली मेट्रो के एक व्यस्त स्टेशन पर बीते दिनों ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने वहां मौजूद लोगों के साथ-साथ इंटरनेट यूजर्स को भी चौंका दिया. एक लड़की के साथ एक शख्स जबरदस्ती करने लगा, उसने लड़की के बाल पकड़कर उसे परेशान करना शुरू किया. तभी लड़की के बगल में मौजूद युवक ने जब ये हाल देखा तो गुस्से का पारा ऐसे चढ़ा कि उसने बदमाश को ऐसे धूल चटा दी कि मानों पूरा मेट्रो स्टेशन तालियों से गूंज उठा.
पहले मारे मुक्के फिर मारी लात
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले तो ये शख्स बदमाश के मुंह पर सीधे दो जबरदस्त मुक्के बरसाता है, जो सीधे दिल तक जाते हैं. इसके बाद चमाट मारते हुए बदमाश की कमर पर लात भी ठोक देता है. इतनी जोरदार लात कि बदमाश का संतुलन ही बिगड़ जाता है और वो जमीन पर गिरने लगता है. वीडियो देखकर तो ऐसा लगता है जैसे दिन में तारे याद आ गए हों.
यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी... आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी
यूजर्स लेने लगे मजे
वीडियो को delhi.connection नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वाह, क्या शानदार इलाज किया है. एक और यूजर ने लिखा...ये दिल्ली मेट्रो है, यहां सफर के साथ साथ लाइव मनोरंजन भी चलता है वो भी एक दम फ्री. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लड़की के लिए सामने वाले से दुश्मनी कर बैठा.
यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल