Trending Kid & Dog Video: बच्चों और पालतू, अगर एक छत के नीचे पलते हैं तो उनके बीच एक मजबूत बॉन्ड बन जाता है. बच्चों और जानवरों की दोस्ती दिखाने वाले ऐसे हजारों वीडियो ऑनलाइन मौजूद हैं जो इस बात की पुष्टि भी करते हैं. बच्चों के और जानवरों के वीडियो देखना वैसे भी लोग सबसे अधिक पसंद करते हैं. अगर ये दोनों एक ही वीडियो में एक साथ नजर आएं तो उस वीडियो को तो हिट होना ही है.

आईपीएस दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर एक वीडियो (Twitter Video) शेयर किया है, जिसमें एक बच्चा अपने पालतू कुत्ते के साथ बेसबॉल खेल रहा है. दोनों की स्टाइल और आपसी मेल को देखकर आप भी इनके फैन बन जायेंगे. वीडियो शेयर करते हुए आईपीएस अधिकारी ने लिखा है कि, "हमें जीवन का आनंद लेने के लिए बड़े गिरोह की जरूरत नहीं है, बस 1-2 सच्चे दोस्त काफी हैं." हमें यकीन हैं कि ये वीडियो इतना ज्यादा क्यूट है कि आप इस कई बार लूप में देखना पसंद करेंगे.

वीडियो देखिए: 

 

वायरल है ये क्यूट वीडियो

ट्विटर पर कुछ समय पहले ही पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक कुत्ते के साथ बेसबॉल खेलने वाले बच्चे को दिखाया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में बच्चे को गेंद को एक स्टैंड पर रखते हुए और बेसबॉल बैट का इस्तेमाल करके पूरी ताकत से गेंद को मरते हुए दिखाया गया है. इसके बाद बच्चे के पालतू कुत्ते को इस हिट की गई गेंद के पीछे भागते हुए और बाद में उसे लाते हुए दिखाता है. ये सारा नजारा देखकर आपका भी दिया खुश हो गया होगा.

ये भी पढ़ें: 'पतली कमरिया मोरी' पर रील बनाने के लिए ट्रक पर चढ़ी लड़की, फिर सीधी नीचे गिरी!