हवा में उड़ने का ख्वाब देखना आसान है, लेकिन हकीकत की जमीन बहुत सख्त होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसी खौफनाक सच की गवाही दे रहा है. वीडियो में एक युवक, जिसे अपने स्टंट और बैलेंस पर हद से ज्यादा भरोसा था, वो भरोसा उसे सीधे मौत के मुहाने तक ले जाता है. करीब 8 मंजिला ऊंची इमारत की छत से शुरू हुआ उसका ये ‘एडवेंचर शो’ कुछ ही सेकंड में खून जमा देने वाले हादसे में बदल जाता है. वीडियो देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. एक गलत कदम, और जिंदगी खत्म.
हवा में फ्लिप मारते वक्त हुआ हादसा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक कुछ दोस्तों के साथ किसी ऊंची इमारत की छत पर खड़ा है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग करीब 10 मंजिला ऊंची है. युवक जोश में आता है, दौड़ लगाता है और छत की उस दीवार पर चढ़ जाता है जो आमतौर पर सुरक्षा के लिए बनी होती है. वहां से वह हवा में फ्लिप मारने की कोशिश करता है, यानी एक गुलाटी खाकर दोबारा उसी दीवार पर लैंड करने का इरादा रखता है. शायद उसे अपने बैलेंस पर बहुत भरोसा था, लेकिन भरोसे का खेल तब बिगड़ता है जब हवा में उसका संतुलन टूट जाता है.
8 मंजिल से सीधा नीचे गिरा युवक!
जैसे ही वो हवा में घूमता है, उसका शरीर अनियंत्रित हो जाता है और वो सीधा इमारत से नीचे जा गिरता है. जानकारी के मुताबिक युवक करीब 8 मंजिल नीचे गिरता है. वीडियो में उसके दोस्तों की चीखें भी सुनाई देती हैं. पूरा माहौल कुछ ही पलों में सन्नाटा बन जाता है. नीचे गिरते ही आसपास मौजूद लोग उसकी तरफ दौड़ते हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. हादसे के बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि अभी तक किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ना ही युवक की पहचान सामने आई है और ना ही यह स्पष्ट हो पाया है कि यह हादसा किस शहर में हुआ.
यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियो
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बंट गई सब्जी पूड़ी, कर लो स्टंट. एक और यूजर ने लिखा..अगर ये जिंदा बच गया तो कभी स्टंट करने लायक नहीं रहेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..इसने खुद अपने लिए मौत को चुना है, अफसोस ना करें, आगे बढ़ें.
यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो