शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है और साथ में चल रहा है सोशल मीडिया पर देसी कंटेंट का मेला, जहां हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है कि लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं, या फिर शर्म से आंखें फेर लेते हैं. इस बार वायरल हुआ है एक ऐसा वीडियो जिसने इंटरनेट की दुनियादारी को पल भर के लिए रोक दिया और सबको ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि “इतना कॉन्फिडेंस कहां से लाते हो भाई?” मामला एक देहात की शादी का है, स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं और तभी गाना बजता है "तारों का चमकता गहना हो" और स्टेज पर कूद पड़ता है एक छपरी आत्मा से ओतप्रोत डांसर, जिसकी एनर्जी और हरकतें देख कर तो बिजली का ट्रांसफार्मर भी जल जाए. फिर आगे जो हुआ उसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

शख्स ने शादी में किया ऐसा डांस कि हर किसी को आ गई शर्म

वीडियो में एक पतली-दुबली काया वाला छपरी टाइप लड़का स्टेज पर आता है और शुरू हो जाता है एकदम आत्मविश्वास के ओवरडोज के साथ डांस करने. चाल-ढाल ऐसी जैसे माइकल जैक्सन और गोविंदा का खतरनाक कॉम्बो हो. लेकिन असलियत? जनाब, ऐसा लगा जैसे किसी ने डांस के नाम पर मच्छरों को भगाने की एक्सरसाइज शुरू कर दी हो. लड़के की हरकतें, एक्सप्रेशन और म्यूजिक से टोटल तालमेल विहीन ठुमके देखकर लोगों को लगा कि अब तो सांस्कृतिक पतन की आखिरी सीढ़ी भी चढ़ ली गई है. डांस को देखकर यूजर्स अपना माथा पीट रहे हैं और खुद को कोसते हुए कह रहे हैं कि क्यों आखिर इस रील में हम घुस बैठे.

बेशर्मी के नए आयाम स्थापित कर रहा छपरी समाज!

कुल मिलाकर इस डांस वीडियो ने इंटरनेट पर ‘छपरीपने’ की नई परिभाषा गढ़ दी है. इस बहादुर डांसर का कॉन्फिडेंस देखकर यह तो तय है कि भारत को कोई रोक नहीं सकता. न आत्मनिर्भर बनने से और न शर्मिंदगी के नए रिकॉर्ड बनाने से. बहरहाल वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिसे देखकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सो रहे शख्स के पास से गुजर गई मौत, वीडियो देख दहल गया यूजर्स का दिल

यूजर्स ने भी ले लिए मजे

वीडियो को @_kumbhkaran नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...किसने कहा कि दुनिया से डायनासोर समाप्त हो गए. एक और यूजर ने लिखा...छपरी तुझे शर्म आ रही है या नहीं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई तुझे मां बाप पीटते नहीं हैं क्या?

यह भी पढ़ें: शर्म करो, हमरा ब्याह लीक नहीं हुआ लेकिन BPSC का पेपर...'खान सर' ने ले लिए बिहार सरकार के मजे; वीडियो वायरल