Singing In Metro: सोशल मीडिया पर इन दिनों टैलेंट (Talent) की कोई नहीं मिल रही है. जहां कुछ वीडियो यूजर्स को हैरान कर रहे हैं तो कुछ वीडियो में लोगों का अनोखा टैलेंट देख यूजर्स इंप्रेस हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया, जिसे देख यूजर्स का दिल पिघल गया और वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो गया.
सोशल मीडिया पर तेजी से छा रहा यह वीडियो एक मेट्रो का है, जिसमें कई लोगों को साथ सफर करते देखा जा रहा है. इस दौरान वहां खड़े एक बच्चे की नजर इंडियन आइडल (Indian Idol) के विज्ञापन पर पड़ जाती है. इसके बाद वह युवक उस माइक से दिखने वाले डमी को हाथ से पकड़कर एक प्यारा सा सॉन्ग गाने लगता है.
नेहा कक्कड़ हुई इंप्रेस
फिलहाल यह वीडियो बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ को काफी इंप्रेस करता दिख रहा है. यही कारण है कि उन्होंने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में युवक अरिजीत सिंह का सॉन्ग 'केसरिया' गाना गाते देखा जा रहा है. मेट्रो में मौजूद यात्री भी युवक की परफॉर्मेंस से सकाफी खुश हो जाते हैं.
वीडियो वायरल
वीडियो में मेट्रो (Metro) के अंदर सफर कर रहे यात्रियों को भी उस युवक के साथ गाना गाते देखा जा सकता है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है और हर कोई मेट्रो में गाना गा रहे युवक की सराहना करते दिख रही हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 3.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंःSchool Video: प्राइमरी स्कूल के बच्चों से धुलवाया जा रहा टॉयलेट, वीडियो देख भड़के यूजर्स
Trending News: घर की मरम्मत में मिले 100 साल पुराने नोट, नीलामी में मिले 47 लाख