Blind Boy Playing Basketball: हमारी दुनिया (World) में किसी की भी शख्स के लिए नेत्रहीन (Blind) होकर जिंदगी जीना एक मुश्किल काम है. आंखों (Eyes) से न देख पाना एक बड़ी कठिनाई है. ऐसे लोग अपनी जिंदगी को हमेशा दूसरों की आंखों से देखते हैं. वहीं इस समस्या से जूझ रहे ज्यादातर लोग तो निराशा के साथ ही जिंदगी जीते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इस समस्या को अपने लक्ष्य के आड़े नहीं आने देते और जिंदगी से निराश हो चुके लोगों के लिए एक मिसाल बनते हैं.


सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसे ही लड़के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये लड़का दृष्टिबाधित है, लेकिन इसके हौसले बुलंद हैं. दरअसल, इस नेत्रहीन लड़क ने वो कर दिखाया है, जो ज्यादातर दृष्टिबाधित लोगों के लिए करना आसान नहीं है.






नेत्रहीन लड़का बना मिसाल


वायरल (Viral) हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बास्केटबॉल कोर्ट में काफी सारे खिलाड़ी खड़े हैं. स्टेडियम पूरा खचाखच भरा हुआ है. खिलाड़ियों के बीच एख नेत्रहीन लड़का बास्केटबॉल (Basketball) हाथ में लिए खड़ा है और नेट में डालने की तैयारी कर रहा है. अब आपक सोच रहे होंगे कि बिना देखे ये लड़का बॉल नेट में डालेगा कैसे.


दरअसल, नेत्रहीन लोगों की सुनने की क्षमता बहुत ज्यादा होती है, इसलिए पूरे स्टेडियम में हर किसी को चुप करवा दिया जाता है और नेट के पास खड़ी एक लड़की हाथ में स्टिक लेकर ठीक टारगेट के पास आवाज (Sound) करती है, ताकि दृष्टिबाधित लड़के को पता चल सके कि बॉल कहां फेंकनी है.


आवाज़ की मदद से नेट में डाली बॉल


लड़की हाथ में स्टिक लेकर आवाज करना शुरू करती और पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर जाता है. हर किसी की नजर इस नेत्रहीन लड़के पर होती है. ये लड़का हर किसी की उम्मीदों पर खरा उतरा है और पहली ही बार में नेट से बॉल निकाल देता है. जिसके बाद पूरे स्टेडियम में लड़के लिए तालियां बजाई जाती हैं.


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर young.trillionaire नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अभी तक 1.73 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और नेत्रहीन लड़के की खूब तारीफ कर रहे हैं.


ये भी पढे़ं- Viral: तेज तर्रार चील ने कुछ इस तरह से किया मछली का शिकार, देखिए ये रोमांचकारी वीडियो


ये भी पढे़ं- Viral: टीवी पर खाना देख स्क्रीन चाटने लगा ये कुत्ता, देखिए मजेदार वीडियो