Trending Birds Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर विभिन्न पक्षियों (Birds) के ढेर सारे वीडियो (Video) देखने को मिल जाते हैं. ये रंग बिरंगे प्यारे पक्षी (Colorful Birds) इंटरनेट यूजर्स का ध्यान अपनी ओर स्वतः ही खींच लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो रंगबिरंगे पक्षियों का इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ट्विटर पर शेयर किए इस वीडियो में आदमी का हाथ दिखाई देता रहता है और दूर कुछ पक्षी उड़ते दिखाई देते हैं. आदमी जैसे ही चुटकी बजाता है ये रंगबिरंगे पक्षी एक एक कर उसके हाथ पर आकर बैठने लगते हैं. ये नजारा देखने में बहुत सुहावना लगता है यही वजह की ये वीडियो इंटरनेट यूजर्स के दिलों को छू रहा है.
वीडियो देखें:
ब्यूटीफुल पक्षी
प्यारे पक्षियों का ये वीडियो Buitengebieden ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया है. वीडियो को एक कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है, " Beautiful" और साथ में एक स्माइली भी दी गई है.
वायरल हुआ पक्षियों का वीडियो
आज यानी की 13 जुलाई को पोस्ट की गई इस छोटी सी क्लिप को इतनी जल्दी बड़े व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो अब तक 19 लाख (1.9 Million Views) से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक लाख (109k likes) से अधिक यूजर्स ने वीडियो को पसंद किया है और 13.2k यूजर्स ने पक्षियों के इस वीडियो (Birds Video) को रीट्वीट भी किया है.
ये भी पढ़ें:
Watch Parrot Dance: तोते के डांस मूव्स ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, आपने देखा
Funny Video: Beware of Dog लिखे गेट पर बैठे कुत्ते को देख यूजर्स की छूटी हंसी