Mother Bird Viral Video: किसी भी बच्चे के लिए माता-पिता उसके जीवन की नींव होते हैं. अक्सर मां अपने बच्चों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए उनसे लड़ती नजर आती है. ऐसा इंसानों के साथ ही जानवरों से लेकर पक्षियों में भी देखने को मिलता है. हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिले हैं. जिन्हें देखने के बाद यूजर्स मां की ममता की ताकत देख उन्हें सलाम करते नजर आए हैं.
हाल ही में एक मां की ममता की ताकत की झलक दिखा रहा एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल होने लगा है. जिसे देख यूजर्स का दिल पसीज गया है. वहीं अपने बच्चों के लिए बड़े से बड़े खतरे से भी टकराने की हिम्मत रख रही एक मां को देख यूजर्स उसे सैल्यूट कर रहे हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
मादा पक्षी ने किया मशीन का सामना
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. ट्विटर पर इस वीडियो को वाला अफसर नाम की प्रोफाइल पर शेयर किया गया है. इसमें एक पक्षी को देखा जा रहा है, जो की जमीन पर बने अपने घोंसले में अंडों की रखवाली करती नजर आ रही है. तभी खेत में काम करने के लिए पहुंची एक बडी मशीन को अपनी ओर आता देख वह वहां से हटकर भागने के बजाए उसका सामना करती नजर आ रही है.
यूजर्स को भाया वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे जैसे मशीन उसके पास पहुंचती है. वह पक्षी अपने पंखों को फैलाकर उसका सामना करने की तैयारी में नजर आती है. तभी ट्रैक्टर को चला रहा शख्स मां की हिम्मत को देख उसे नुकसान पहुंचाए बिना अपनी मशीन को ऊपर की ओर कर आगे निकल जाता है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का दिल जीत लिया है. एक ओर जहां यूजर्स मां की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं. वहीं पक्षियों के घोंसले को नुकसान नहीं पहुंचाने पर हर कोई ड्राइवर की सराहना कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: पिंजरे में बंद शेर को परेशान कर रहा था शख्स,