Trending News: हाथरस के एक किसान को सॉफ्टवेयर की तकनीकी खराबी ने कुछ देर कि लिए ही सही लेकिन इस दुनिया का सबसे अमीर किसान बना डाला. जी हां, उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां अजीत नाम के एक किसान के खाते में बैंक ने गलती से 1001356000001395421002356000039542 रुपये ट्रांसफर कर दिए, जिसे देखकर अजीत हैरान और परेशान रह गए. मोबाइल की स्क्रीन पर इतनी बड़ी रकम देख उन्हें धोखाधड़ी का अंदाजा हुआ जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी. आइए आपको बताते हैं क्या रही वजह और कैसे हो गई इतनी बड़ी रकम उनके खाते में ट्रांसफर.

खाते में आई रकम को देख उड़े किसान के होश

दरअसल, कुछ दिन पहले अजीत के बैंक अकाउंट से 1800 रुपये की धोखाधड़ी हो गई थी जिसके बाद वो काफी डरे हुए थे. अगले दिन जब उन्होंने अपने अकाउंट की राशि चेक की तो उन्हें इस पर एक अजीब सी संख्या दिखाई दी जो कि इतनी बड़ी थी कि उसे गिना भी नहीं जा सकता था. दोबारा धोखाधड़ी का शिकार होने के डर से अजीत ने तुरंत इसकी शिकायत कोतवाली सादाबाद में दी. साथ ही साथ साइबर सेल में भी अजीत ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी. आपको बता दें कि अजीत एक किसान हैं और उनके पास केवल 8 बीघा जमीन है जिस पर वो खेती बाड़ी करके अपने घर का खर्च चलाते हैं.

बैंक बोला, इतना पैसा तो हमारे पास भी नहीं

केनरा बैंक के मैनेजर तक जब ये मामला पहुंचा तो वो खुद हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रकम किसी तकनीकी खराबी के चलते उनके खाते में दिखाई दी है. खुद बैंक के पास ही इतना पैसा नहीं है तो वो कस्टमर के अकाउंट में क्यों डालेगा. शिकायत के बाद भी अजीत बार बार अपना अकाउंट चेक करते रहे, खराबी सही होने के बाद ही उन्होंने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें: शेर के साथ तस्वीरें ले रहा था शख्स! अचानक दरिंदे ने पकड़ ली गर्दन फिर...वीडियो देख कांप जाएगी रूह

यूजर्स ले रहे मजे

सोशल मीडिया पर जैसे ही मामला वायरल हुआ तो यूजर्स भी हैरान रह गए. इतनी बड़ी रकम के बारे में जान सोशल मीडिया यूजर्स की भी आंखें फटी की फटी रह गईं. एक यूजर ने लिखा...भाई इतनी बड़ी रकम से कुछ करोड़ तो निकाल ही सकता था. एक और यूजर ने लिखा...ये परेशान होने वाली बात नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कोई मुझे गिनकर बताएगा ये कितनी रकम है.

यह भी पढ़ें: 'सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा...', दुकान के बंद शटर पर लिखी इस लाइन को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप