Himachal News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यह घटना एक बेकाबू सांड के हमले की है, जिसने सड़क पर चलते एक शख्स को अचानक निशाना बना लिया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
सांड ने शख्स को 10 फीट हवा में उछला
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शख्स सड़क किनारे पैदल चल रहा था. तभी एक सांड अचानक पीछे से दौड़ता हुआ आया और शख्स को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शख्स लगभग 10 फीट हवा में उछलकर जमीन पर जा गिरा. आसपास के लोग इस नजारे को देखकर सहम गए और तुरंत मौके पर दौड़ पड़े. घायल शख्स को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में काफी समय से सांडों का आतंक बढ़ गया है. ये आवारा सांड आए दिन राहगीरों और दुकानदारों को निशाना बनाते हैं. पहले भी कई लोग चोटिल हो चुके हैं, लेकिन नगर परिषद और प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
आवारा सांडों को हटाने की मांग
लोगों का आरोप है कि इन आवारा जानवरों को समय पर पकड़ने या कहीं सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं है. स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा डरी हुई हैं. किसी भी समय ऐसा हादसा हो सकता है और जान का खतरा बना रहता है. उन्होंने प्रशासन से सड़कों पर घूम रहे आवारा सांडों को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न हो.
ये भी पढ़ें-