Bike Stunt Goes Wrong: आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर स्टंट वीडियोज़ (Stunt Videos) का बोलबाला है. जिसे देखो वही किसी ना किसी चीज़ से स्टंट करता नजर आ रहा है. सबसे ज्यादा वायरल होते हैं कार और बाइक से किए गए स्टंट. हालांकि, कई बार लोग स्टंट के दौरान बुरी तरह से फेल हो जाते हैं और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप एक शख्स को बाइक के साथ स्टंट (Bike Stunt Video) करते हुए देखेंगे. इस वीडियो को देखने के बाद काफी लोग स्टंट करने से पहले कई बार सोचेंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. चलिए अब वीडियो में क्या हुआ है उस बारे में भी जान लीजिए.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक शख्स को नीले और काले रंग की बाइक के साथ स्टंट करते देखेंगे. ये स्टंटबाज कोशिश करता है कि बाइक को आगे के टायर के बल पर सीधा खड़ा कर दिया जाए. ऐसा होता भी है, लेकिन बाइक के सीधा हो जाने के बाद स्टंटबाज उसे बैलेंस नहीं कर पाता और वो आगे की और गिर जाती है. 

दिन में दिख गए तारे..!

आप वीडियो में देख सकते हैं कि स्टंट बुरी तरह से फेल हो जाता है और स्टंटबाज बुरी तरह से जमीन पर गिरता है. ये कहना गलत नहीं होगा कि इस शख्स को दिन में ही तारे दिख गए होंगे. साथ ही काफी चोट भी लगी होगी. 

वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर _aapno_marwar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 4 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. 1.54 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंटर किया, 'स्टंट करने के चक्कर में खुद को चोट पहुंचाना सही बात नहीं है.'

ये भी पढ़ें- Viral Video: मालिक ने की डूबने की एक्टिंग, परेशान कुत्ते ने स्विमिंग पूल में लगा दी छलांग, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- Watch: 3 खिलाड़ी और पानी पर क्रिकेट का रोमांचक मैच, वीडियो देख यूजर्स बोले- Nice Shot Bhai...