Bihar Teacher Viral Video: बिहार (Bihar) के बेतिया (Bettiah) ये एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है. ये वीडियो सरकारी तंत्र और हमारी व्यवस्था पर एक जोरदार तमाचा है. इस वीडियो को देखने वाला हर शख्स हैरान और परेशान है. आप भी इस वीडियो को देखने के बाद यही सोचेंगे कि अगर हमारे देश में ऐसी व्यवस्था रही तो देश के भविष्य का क्या होगा?

ऐसे पढ़ेगा, तो कैसे बढ़ेगा भारत?

सरकार (Government) का एक नारा है जो आप सभी ने जरूर सुना होगा. वो है 'पढ़ेगा भारत तो बढ़ेगा भारत.' लेकिन फिलहाल पढ़ाई की छोड़िए पढ़ाने वालों की चिंता कीजिए. सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले कुछ टीचर (Teacher) तो बिल्कुल लापरवाह होते जा रहे हैं. इनकी लापरवाही दिखाता एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. बिहार के बेतिया से वायरल हुए इस वीडियो में आप एक महिला टीचर को भरी क्लास में नींद लेते हुए देख सकते हैं.

बच्ची से करवाया पंखा

पहले तो ये बात काफी गलत है कि टीचर साहिबा बीच क्लास में और बच्चों की मौजूदगी में फटकार से सो रही हैं. आखिर क्लास में आकर टीचर का काम बच्चों को पढ़ाना होता है. लेकिन नहीं टीचर जी को तो अपनी नींद से अधिक प्यार है. वहीं मैडम जी सिर्फ सो ही नहीं रहीं, बल्कि क्लास की ही एक छात्रा से पंखा ही करवा रही हैं.

मैडम के ठाठ से सोने के इस दृश्य को किसी ने रिकॉर्ड कर लिया. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो तुरंत वायरल हो गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस वीडियो को baatbiharki नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘बिहार में बच्चों के भविष्य को अंधकार में डालकर चैन के सोती शिक्षिका.’

इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इस पर कमेंट करना भी शुरू कर दिया. नेटिजन्स ने इस वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताई. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इतनी मेहनत लगती है पढ़ाने में.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘पता नहीं सरकार का ध्यान कहां रहता है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘ये बात तो आम है शायद इसलिए बिहार बदनाम है.’ इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 4 हजार बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- Jai-Veeru की जोड़ी! ये Video देख आपकी आंखों में भी आ जाएंगे आंसू

ये भी पढ़ें- 'छोटे भाईजान' की मधुर आवाज़ के फैन हुए Salman Khan, गले से लगाया, देखें वीडियो