Trending Python: सोशल मीडिया में जहां आपको हंसा देने और रुला देने वाले वीडियो (Funny Video and Emotional Video) मौजूद हैं वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. भारतीय वन अधिकारी (IFS: Indian Forest Services) एस नंदा ने एक घर की बाहरी दीवार को पार करते हुए एक अजगर का क्लोज-अप वीडियो पोस्ट किया है.

वायरल वीडियो में एक विशाल अजगर को घर की बाहरी दीवार को पार करके अंदर रेंगते हुए जाते दिखाया गया है. घर के बाहर एक मोटरसाइकिल और एक साइकिल खड़ी है और मुख्य दरवाजे के बाहर पानी का बर्तन भी देखा जा सकता है.

वीडियो देखें: 

 

नकली है या असली

आईएफएस अधिकारी एस नंदा (IFS Officer Susanta Nanda) ने वीडियो के कैप्शन में एस्क्रिबानो नाम के एक ट्विटर यूजर को इसका श्रेय देते हुए कहा, "मैंने कई फोटो शॉपिंग वीडियो देखे थे... लेकिन यह एक ऐसी तस्वीर थी जिसने मुझे चौंका दिया." (I had seen many photo shopped videos… But this was a photo shocked one to me Via Escribano),

वायरल हुआ वीडियो

शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को अब तक 56 हजार  से अधिक बार देखा जा चुका है और 2 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में अजगर (Python) के आकार की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन एनाकोंडा (Anaconda) जैसी इस बड़ी चीज को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) चौंक गए हैं. यूजर्स को समझ में नही आ रहा है कि ये असली अजगर (Real Python) है या नकली.

ये भी पढ़ें: 

Watch Parrot Dance: तोते के डांस मूव्स ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, आपने देखा

Free Food: ऐप में आई गड़बड़ी का हजारों कस्टमर ने उठाया फायदा, मुफ्त में ऑर्डर किया खाना-शराब