Trending News: इन दिनों दुनियाभर में कई तरह के होनहार कलाकार अपनी कला के माध्यम से सभी को हैरान कर रहे हैं. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हाल ही में ऐसे ही एक कलाकारों के ग्रुप ने सभी को अपनी कला से हैरान कर दिया. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी रुद्र वीणा बनाई है. खास बात यह रही की इस रुद्र वीणा को कबाड़ और कचरे के सामान से बनाया गया है. जिसे देखने को दूर-दूर से लोगों की भीड़ उमड़ रही है.


जानकारी के अनुसार कबाड़ और कचरे से बनाई गई दुनिया की सबसे बड़ी रुद्र वीणा 28 फुट लंबी, 10 फुट चौड़ी और 12 फुट ऊंची है. बताया जा रहा है कि इसे बनाने में कुल 10 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. कलाकारों का दावा है कि यह अब तक की दुनिया की सबसे बड़ी रुद्र वीणा है. कलाकारों के अनुसार उनका लक्ष्य नई पीढ़ी के बीच भारतीय संस्कृति के बारे में जागरूकता फैलाना है. 






कलाकारों के अनुसार, बताया गया है कि इस रुद्र वीणा को बनाने में बॉल बेयरिंग, चेन, तार के अलावा भी कई चीजों को इस्तेमाल किया गया है. जानकारी के अनुसार इस रुद्र वीणा को बनाने के लिए कुल 15 कलाकारों सहयोग किया है. बताया जा रहा है कि  कबाड़ इकट्ठा करने से लेकर इस वीणा को बनाने में कुल छह महीने का समय लगा.


फिलहाल दुनिया की सबसे बड़ी रुद्र वीणा बनने के बाद इसे मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर इलाके में अटल पथ पर प्लेटिनम प्लाजा के पास लगाया गया है. जिसके बाद अब यह शहर के मुख्य सेल्फी केंद्र में से एक बन गया है. जहां रोजाना लोगों की भीड़ इसे देखने के लिए उमड़ रही है. देखने वाले इस बात से काफी हैरान है कि इतनी बड़ी वीणा कबाड़ और कचरे के सामान से बनाई गई है.


यह भी पढ़ेंः 960 बार कोशिश करने के बाद महिला ने पास किया था ड्राइविंग टेस्ट, यूजर्स को मोटीवेट कर रही कहानी