फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) के बोर्ड के साथ विवाद के बाद कंपनी के को-फाउंडर रहे अशनीर ग्रोवर ने एमडी और डायरेक्ट के रूप में इस्तीफा दे दिया है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (एसआईएसी) द्वारा बोर्ड की जांच को टालने की उनकी याचिका खारिज करने के एक दिन बाद ग्रोवर ने यह कदम आया है.


भारतपे के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर के इस्तीफे के बाद यह खबर सोशल मीडिया में आते ही इस पर मीम्स बनने लगे हैं. रियलिटी टेलीविज़न शो शार्क टैंक इंडिया में जज के रूप में दिखाई देने वाले अशनीर ग्रोवर अक्सर अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं. जिसके कारण नतीजतन सोशल मीडिया यूजर्स उनके द्वारा की गई टिप्पणियों के आधार पर मीम्स बनाते दिखाई दे रहे हैं.






शार्क टैंक इंडिया रियलिटी शो के सभी जजों में से अशनीर सबसे ज्यादा लोकप्रिय जज रहे हैं. इससे पहले भी उनपर बड़ी मात्रा में मीम्स बनाए जा चुके हैं. फिलहाल फिनटेक यूनिकॉर्न के बोर्ड को भेजे गए एक ईमेल में अशनीर ग्रोवर ने कहा कि उन्हें 'बदनाम' किया गया और 'सबसे अपमानजनक तरीके' से व्यवहार किया गया. उन्होंने मेल में लिखा, 'मैं इस बात से बेहद दुखी हूं, जिस कंपनी का मैं संस्थापक हूं आज मुझे उस कंपनी को अलविदा कहने के लिए मजबूर किया जा रहा है.'






अशनीर ग्रोवर ने बोर्ड को इस्तीफा देते हुए लिखा है कि 'मैं इसे भारी मन से लिख रहा हूं क्योंकि आज मुझे एक कंपनी को अलविदा कहने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिसका मैं संस्थापक हूं. मैं सिर ऊंचा करके कहता हूं कि आज यह कंपनी फिनटेक की दुनिया में एक नेता के रूप में खड़ी है.'


















इसे भी पढ़ेंः
बैडमिंटन खिलाड़ी ने जबरदस्त खेल का किया प्रदर्शन, एड़ी चोटी का लगाया जोर, आखिर तक नहीं मानी हार


गड्ढे में गिरे शावकों को बचाने पहुंची शेरनी, दिल छू लेगा मां की ममता का वीडियो